इस आर्टिकल में मैं आपको Google se paise kamane के वो 6 बेस्ट तरीके बताने वाला हूँ जिनकी बदौलत आज के समय में दुनिया भर में लाखों लोग गूगल से लाखो नहीं बल्कि करोड़ो रुपये कमा रहे है।
जी हाँ यह बात बिलकुल 100 % सच है कि गूगल से भी पैसा कमाया जा सकता है और कई लोग ऐसा कर भी रहे है।
यहाँ मैं गूगल में जॉब करने की बात नहीं रहा हूँ बल्कि गूगल के कुछ ऐसे प्रोडक्ट या सर्विसेज है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो और साथ ही अपने आपको एक Brand बनाकर Online Famous भी कर सकते हो।
तो चलिए अब जानते है कि गूगल क्या है और Google se paise kaise kamaye?
Google क्या है?
दोस्तों! google आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी tech कंपनी है जिसकी स्थापना 15 सितम्बर 1998 को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पी एच डी छात्र लेरी पेज और सेर्गेई ब्रिन द्वारा की गयी थी और इस 22 साल के शानदार सफर के बाद आज भी ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज बनी हुई है।
गूगल शुरुआत में एक Internet Search Engine के रूप में शुरू की गयी थी और आज के वक़्त में इसके 251 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स और सर्विसेज हो लांच हो चुके है जिनसे ये कई क्षेत्रो में टॉप पोजीशन पर है।
आज के दौर में जब भी कोई इंटरनेट चलाता है तो वो कही न कही गूगल का प्रोडक्ट जरूर यूज़ कर रहा होता होता है जैसे – G- mail, Android Phone, Google Chrome, Google Search, Google Image, Google Maps, Youtube, Android Apps, Google News, Google Drive आदि। ये लिस्ट इससे कई गुना बड़ी है और लगातार बड़ी ही जा रही है।
आज के समय में गूगल ने हमारी daily life में बहुत बड़ा परिवर्तन ला दिया है और इसी के अन्तर्गत गूगल ने पिछले कुछ वर्षो में ऐसी सर्विसेज शुरू की है जिनके द्वारा खुद गूगल का बिज़नेस तो grow हुआ ही है साथ ही इससे दुनियाभर में लाखो लोगों को एक online earning का एक बेहतर platform प्रदान किया है।
वैसे गूगल से हम कई तरीको से पैसा कमा सकते है लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के टॉप 5 तरीको के बारे में ही बताने वाला हूँ। तो आईये अब हम विस्तार से जानते है की Google se paise kaise kamaye और गूगल से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है?
2023 में गूगल से पैसे कैसे कमाएं – 6 Best तरीके
1 – Youtube से पैसे कमाए:
अगर आप इंटरनेट चलाते हो तो आप यूट्यूब बारे में भी जरूर जानते होंगे कि यूट्यूब एक विडियो कंटेंट प्लेटफार्म है जहा पर कोई भी किसी भी प्रकार की वीडियो सर्च करके देख सकता है। यूट्यूब पर आपको लगभग सभी प्रकार की वीडियो देखने को मिल जाती है।
तो आखिर यूट्यूब पर इतनी वीडियो आती कहा से है। तो इसका जवाब है कि यूट्यूब लोगो को मौका देता है कि वो यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाये और वहाँ पर अपने interest के अनुसार विडियो शेयर करे। और मजे की बात तो ये है कि यूट्यूब इसके लिए चैनल वालो को पैसा भी देता है।
हाँ यूट्यूब से लोगों को कमाई भी होती है। इसके लिए यूट्यूब के कुछ rules and guidelines है जिनके अनुसार यूट्यूब चैनल का monetization चालू किया जाता है यानि चैनल के वीडियोस पर Ads (विज्ञापन) दिखना शुरू हो जाते है जैसा कि अक्सर आपने भी यूट्यूब पर विडियो के दौरान देखे होंगे।
इन विडियो ad पर जब भी कोई यूजर क्लिक करता है तो उस youtuber को यूट्यूब द्वारा पैसा मिलता है। इसलिए यूट्यूब, गूगल से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट प्लेटफार्म हैं।
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
- अपना खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? (2021 की Best Guide)
2 – Blogger से पैसे कमाए:
गूगल द्वारा आप ब्लॉग्गिंग से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग का मतलब वेबसाइट बनाकर text content पब्लिश करना ताकि इंटरनेट यूजर अपने काम की जानकारी को आर्टिकल के रूप में पढ़ सके जैसे- आप किसी न्यूज़ वेबसाइट पर जाकर कोई आर्टिकल पढ़ते सकते है।
ऐसी वेबसाइट को ब्लॉग भी कहा जाता है और ऐसे ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करने को ब्लॉग्गिंग कहते है और जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करता है उसे ब्लॉगर कहते है।
तो कहने का मतलब ये है कि आप ब्लॉग्गिंग से भी खूब पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते है।
वैसे वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है परन्तु इसमें भी गूगल आपकी मदद करता है यानि गूगल से भी आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है और वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
इसमें गूगल का ब्लॉगर प्लेटफार्म आपकी 100% मदद करता है जहा से आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो। ब्लॉगर पे वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगता है जैसे – subdomain और hosting की सुविधा बिल्कुल बिलकुल फ्री है।
यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर उसमे अपने इंटरेस्ट के मुताबिक आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो एवं उस ब्लॉग पर किसी भी ad network का ad लगाकर उससे पैसे कैसे कमा सकते हो।
इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक लगा सकते हो जिससे आपको काफी ज्यादा earning होगी।
ब्लॉग्गिंग की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े:
3 – Adsense से पैसे कमाए:
Adsense दुनिया का सबसे बड़ा ad network प्रोग्राम है और यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो कि किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब और एंड्राइड ऐप्प को monetize करता है यानि ईन्हें
जैसा कि मैंने अभी यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग की बात की है तो वहाँ पर भी आप गूगल adsense के द्वारा पैसा कमाते है।
हालाँकि Adsense के अलावा और भी कई Ad Network है मार्किट में लेकिन गूगल Adsense उन सबसे बेस्ट और विश्वसनीय है पैसे देने के मामले में।
4 – Google Ads से पैसे कमाए:
Google Ads भी Adsense की तरह गूगल का ही प्रोडक्ट है लेकिन दोनों में फर्क है क्यूंकि Adsense ऑनलाइन पब्लिशर्स के लिए काम करता है तो वही Google Ads ऑनलाइन Advertisers के लिए काम करता है।
आईये इसे और आसान भाषा में समझते है –
जब कोई कंपनी (advertiser) अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराने यानि ऑनलाइन advertisement करना चाहती है तो उसे Google Ads को संपर्क करना होता है। यानि Google Ads के द्वारा कोई भी कंपनी अपना Ad Campain चला सकती है।
इसलिए अगर आपका भी कोई ऐसा बिज़नेस है जिसे आप इंटरनेट पर प्रमोट करना चाहते है तो आप Google Ads के द्वारा ये काम आसानी से कर सकते है और अपने बिज़नेस को grow कर सकते है।
अब बात करे Adsense की तो Google Ads के पास जो भी Advertisers आये है Advertisement के लिए तो उनके विज्ञापन कहा और कैसे दिखाए जाये जाने है, ये तय करता है Adsense. यानि पहले विज्ञापन Google Ads के पास आता है उसके बाद Adsnese उस विज्ञापन को प्रसारित करता है Publishers (Bloggers, Youtubers, etc.) के पास।
5 – Google Playstore से पैसे कमाए:
आज के दौर में ज्यादातर मोबाइल फ़ोन Android based होते है जिनमे गूगल प्लेस्टोर पहले से ही स्टोर होता है जहा से कोई भी यूजर अपने फ़ोन में अलग अलग के तरह के एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करके यूज़ कर सकता है।
और आपने देखा भी होगा कि जब आपके मोबाइल ने इंटरनेट On होता है और तब आप किसी App का Use करते है तो बीच बीच में विज्ञापन दिखाई देते रहते है। ऐसे विज्ञापनों से उस App Developer को कमाई होती है जिसने उस App को बनाया है।
तो कहने का मतलब यह है कि अगर आप भी चाहे तो मोबाइल Aaplication के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसके लिए आप किसी App Developer से अपना एंड्राइड मोबाइल Application बनवा सकते है और फिर उसे Google Playstore पर पब्लिश कर सकते है।
इसके बाद जब भी कोई मोबाइल यूजर Playstore से उस App को Download करके यूज़ करेगा तो उसे भी वहाँ गूगल Ad दिखाई देंगे और जिस पर क्लिक होने से आपको घर बैठे डॉलर में कमाई होगी।
हालाँकि अपने मोबाइल App पर विज्ञापन Show कराने के लिए आपके पास गूगल Admob Account होना जरुरी है जिसे आप Google Adsense की मदद से बना सकते है। और अप्रूवल मिलने के बाद आपके Android App पर Ad Show होने लग जाते है।
6 – Google Pay से पैसे कमाए:
जिस तरह से आप Paytm यूज़ करते हो Online Payment करने के लिए उसी तरह ये काम आप Google Pay Application की मदद से भी कर सकते हो।
इसमें भी Paytm की ही तरह अलग अलग ऑफर वाले Online Tra पर आपको Reward यानि पैसे मिलते है जिसे आप अपने Bank Account में ले सकते हो।
इसके अलावा गूगल पे का एक Referal Program भी है जिसके अंतर्गत यदि आप अपने मोबाइल से किसी को भी Google Pay App इनवाइट करके उसे Dpwnload कराते हो तो उसके द्वारा पहला Money Transfer करने पर आपको 51 रूपए मिलते है और उसे भी 51 रूपए मिलते है।
इस प्रकार आप जितना ज्यादा लोगो को यह app invite करते हो तो आपको उतना ही benefit मिलता है।
Conclusion:
तो मित्रो, अब आप भी समझ गए होंगे की Google se paise kaise kamaye और गूगल से पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीके क्या है ?
उम्मीद करता हूँ कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करे और ऐसे ही जानकारी से भरपूर आर्टिकल की नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।
इसके साथ ही आपके यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर शेयर करे। धन्यवाद।
आप ये भी जरूर पढ़े :
- 9 Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका (जो आपको बनाएगा अमीर)
- घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें? (10 Best Ideas)
- Google से पैसे कैसे कमाये – 6 सबसे बेस्ट तरीके जानिये
- 2021 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये – 5 Best Tips
- eBook से पैसे कैसे कमाए, ebook कैसे बनाये – 2021 Best Guide
- कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कौनसा करें ?- 20 Best Business Ideas
- Bitcoin क्या है, बिटकॉइन कैसे कमाए जाते हैं?
- 2021 में Blogger से पैसे कैसे कमाये – जानिए 6 सबसे best tips
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
- सबसे Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका जानिये
- ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी एक ही जगह
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए? (ये हैं 12 Best Ideas)
- लैपटॉप या कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए? (23 Best Ideas)
fantastic article sir i will share it keep sharing
Bahut hi acchi jankari hai. Thanks for sharing this helpful post
अपने अनमोल विचार प्रकट करने के लिए आपका शुक्रिया