खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? अगर आप भी अपना खुद का एक Youtube चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए क्यूंकि इसमें मैं आपको बताऊंगा कि खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi) वो भी completely step by step तरीके से।
दोस्तों! आज के समय में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता? आज जिस किसी के पास भी Smart Phone हैं वो कहीं न कही यूट्यूब पर Videos जरूर देखता हैं।
यूट्यूब पर लाखों लोगों ने कई अलग अलग Category के Channel बनाये हुए हैं जहां पर वो Videos Upload करते हैं जिनसे Users को अपने काम की Videos देखने को मिलती हैं और उसके बदले में उन्हें यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई होती हैं।
अगर आप भी यूट्यूब से Online Income करना चाहते हैं तो आपको भी एक यूट्यूब चैनल बनाने की जरुरत होगी ताकि आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सको।
लेकिन खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको यूट्यूब चैनल बनाने की पूरी जानकारी मिल सके।
आईये Step by Step जानते हैं – Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi?
खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
दोस्तों यूट्यूब, Google का ही एक Product हैं। इसलिए गूगल की किसी भी सर्विस को use करने के लिए आपको एक Gmail ID की जरुरत होगी। सीधे शब्दों में कहें तो यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक Gmail ID की जरुरत होती हैं। इसलिए पहले आप अपनी एक Gmail ID या Google Account जरूर बना ले।
अगर आपके पास पहले से Gmail ID बनी हुई हैं तो ये सभी Steps जरूर follow करें।
Step .1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में किसी भी Web Browser को ओपन करें। इसके बाद आप Address bar में youtube.com टाइप करके सर्च करें। आपके सामने youtube की window ओपन हो जाएगी।
इसके बाद Top Right Corner में दिए गए “SIGN IN” बटन पर क्लिक करके अपने Gmail Account से login in करें।
Step .2 – Log in हो जाने के बाद अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जहां पर आप Top Right Side में दिए गए एक गोल icon पर क्लिक करें। इसके बाद एक menu list open होगी जिसमें “Your Channel” पर क्लिक करें।
Step .3 – अगली नई window ओपन होगी जिसमें आप “customize channel” ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step .4 – अब आप अपने चैनल को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं। इसके लिए अबसे पहले आप “Branding“ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहाँ से आप अपनी इच्छानुसार चैनल का logo एवं Banner image सेट कर सकते हैं।
Logo सेट करने के लिए आपके पास एक ऐसी Image होनी चाहिए जो लगभग 98 X 98 pixel एवं 4 Megapixel से कम हो। यहाँ आप किसी भी प्रकार की Animation Picture नहीं लगा सकते। इसके साथ ही आपकी Profile Picture यूट्यूब की Community Guideline को भी follow करती हो।
Logo या Profile Picture लगाने के लिए आप यहाँ दिए गए “Upload” बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे Banner Image सेट करने का ऑप्शन दिया होता हैं जहा से आप अपने चैनल का Banner सेट कर पाएंगे। इसके लिए आपके पास लगभग 2048 X 1152 pixel एवं 6 Megapixel से कम साइज वाली इमेज होनी जरुरी हैं तभी Banner मोबाइल एवं PC में सही तरह से दिखाई देगा।
Banner इमेज सेट करने लिए नीचे वाले “Upload” बटन पर क्लिक करें।
Step .5 – अब आपको अपने चैनल की Basic Information डालनी होगी- जैसे चैनल का Name और Description आदि। इसके लिए आप “Basic info” पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे अपने नाम के आगे दिए गए Pencil icon पर क्लिक करें और अपने यूट्यूब चैनल का जो भी नाम या tittle रखना चाहे वो रख सकते हैं।
अब नीचे Description Box में अपने चैनल के बारे में थोड़ा विवरण जरूर लिखें जैसे – आपका ये चैनल किसके बारे में हैं, और आप यहाँ किस टाइप की Video Upload करते हो। ये description आप English के साथ अन्य भाषाओं में भी लिख सकते हैं।
दूसरी भाषा select करने के लिए नीचे “Add Language” पर क्लिक करें।
सबसे last में आप चाहे तो अपने चैनल के About Section में Business Inquiry के लिए अपना Email Id भी दिखा सकते हैं। इस Email ID से लोग आपसे contact कर पाएंगे।
कृपया ध्यान दे – कि यहाँ आप अपना कोई दूसरा email ID ही use करें। ये आपके चैनल की सुरक्षा के हिसाब से भी बहुत अच्छा रहेगा।
बधाई हो अब आपने Successfully अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया हैं। लेकिन अभी कुछ Setting करना बेहद जरुरी हैं ताकि आप अपने चैनल पे 15 मिनट से ज्यादा के videos अपलोड कर सके।
ऐसा करने से आप अपने वीडियो पे Custom Thumbnail भी लगा पाएंगे। इसके अलावा आप live streaming कर पायेंगे।
तो चलिए जानते हैं Apne YouTube Channel ki Setting Kaise Kare?
अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करें?
Advance Setting करने के लिए आप dashboard में नीचे left साइड में दिए गए “setting” ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा ऊपर वाली इमेज में नंबर 5 के ऑप्शन में दिखाया गया हैं।
Step .1 – अब एक नयी विंडो ओपन होगी जहां आप “Channel” ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सामने “Basic Info” पर क्लिक करें।
अब यहाँ सबसे पहले अपनी Country (देश) सेलेक्ट करें। इसके बाद अगले बॉक्स में आप अपने चैनल से रिलेटेड कुछ Important Keywords लिखें। जैसे यदि आपका चैनल Technology से रिलेटेड हैं तो आप यहाँ Technology, Tech Reviews, Tech Tips, Gadgets Reviews, Technology Facts, आदि Keywords लिखें।
Step .2 – इसके बाद आप “Advance Setting” ऑप्शन में जाये। यहाँ सबसे पहले आपको 3 गोल घेरे दिखाई देंगे। आपको इनमे से किसी एक ऑप्शन को select करना हैं। तो कौनसा ऑप्शन सेलेक्ट करें? आईये जानते हैं –
- अगर आप अपने चैनल पर Kids यानि बच्चों से related videos अपलोड करते हैं तो आप सबसे ऊपर वाले गोल घेरे पर क्लिक करें।
- अगर आप चैनल पर बच्चों से रिलेटेड कोई भी video अपलोड नहीं करते हैं तो आप बीच वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- आप चाहे kids videos अपलोड करते हो या नहीं करते हो लेकिन आप चाहते हो कि आपके सभी new अपलोड किये गए videos review करें तो आप सबसे नीचे वाला ऑप्शन ही सेलेक्ट रहने दे।
Step .3 – अब आप Feature eligibility ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नीचे Eligible ऑप्शन के पार वाले icon पर क्लिक करें।
इसके बाद ये आपका फ़ोन नंबर verify करने को कहेगा। फ़ोन नंबर verify हों जाने के बाद आप यूट्यूब के एडवांस features का use कर पायेंगे। जैसे आप अपने चैनल पर 15 मिनट से ज्यादा के videos अपलोड कर सकेंगे, सभी videos में custom thumbnail भी लगा सकेंगे और live streaming भी कर पायेंगे।
फ़ोन नंबर वेरीफाई करने के लिए आप Verify Phone Number पर क्लीक करें। उसके बाद अगली स्टेप में आप अपनी country और फ़ोन नंबर लिखकर Get Code पर क्लिक करें।
अब आपके फ़ोन में एक code, SMS द्वारा सेंड किया जायेगा जिसे आप यहाँ लिख कर अपना फ़ोन नंबर successfully वेरीफाई कर पाओगे।
तो बस अब तैयार हैं आपका अपना Youtube channel. अब आप लम्बे videos भी आसानी से अपलोड कर पाएंगे।
अब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करना हैं और वीडियो अपलोड करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना हैं? इसके लिए आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े:
अपना वीडियो यूट्यूब पर कैसे डाले? (ये 7 Best Method जरूर follow करें)
FAQ (यूट्यूब से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब):
प्रश्न 1. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक जीमेल आईडी होनी जरुरी है। इसके बाद आप यूट्यूब की वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना Youtube Channel बना सकते हैं।
प्रश्न 2. यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
उत्तर : यूट्यूब आपके चैनल पर Monitisation On होने पर Ad Revenue का पैसा देता है।
प्रश्न 3. यूट्यूब चैनल खोलने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर : इसमें किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं आता। यह बिल्कुल फ्री है।
प्रश्न 4. मेरा पहला यूट्यूब वीडियो क्या होना चाहिए?
उत्तर : आपका पहला वीडियो अपने चैनल और अपने परिचय के बारे में होना चाहिए।
प्रश्न 5. यूट्यूब से कमाई के कई तरीके हैं जैसे – Ad revenue,
यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं?
उत्तर : यूट्यूब से कमाई के कई तरीके हैं जैसे – Ad revenue, Affiliate Marketing, Paid Promotion, आदि। इनमे से Adsensce द्वारा आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाने परआपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है।
प्रश्न 6. कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
उत्तर : मिनिमम 1000 सब्सक्राइबर्स होने पर ही आपका चैनल monetize हो पाता है।
प्रश्न 7. यूट्यूब चैनल खोलने से क्या फायदा है?
उत्तर : यूट्यूब चैनल खोलने से ऑनलाइन कमाई तो होती है साथ ही इससे अपने आपको फेमस भी किया जा सकता है।
प्रश्न 8. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लोग क्या देखना पसंद करते हैं?
उत्तर : कॉमेडी, मनोरंजन, म्यूजिक और गेमिंग के वीडियोस ज्यादा देखे जाते है।
प्रश्न 9. यूट्यूब से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
उत्तर : यूट्यूब की Monetization policy के अनुसार किसी भी चैनल पर Monetization शुरू होने के लिए उस चैनल पर पिछले 12 महीनों के दौरान 1000 Subscribers और 4000 घण्टे का Watch Time कम्पलीट होना जरुरी हैं।
प्रश्न 10. एक अच्छा यूट्यूब पर कैसे बने?
उत्तर : एक अच्छा यूट्यूब लगातार सीखने पर फोकस करता हैं। उसे अपनी ऑडियंस की पसंद और नापसंद के बारे में मालूम होता है। वो लगातार अपने Content में सुधार करता रहता हैं।
At Last:
फ्रेंड्स इस आर्टिकल में आज आपने सीखा कि किस तरह खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करें?
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। मन में कुछ doubts या सवाल को तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। मैं जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करूँगा। आपका दिन शुभ हो।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Youtube Channel Ko Famous Kaise Kare -10 Best Tips
- यूट्यूब चैनल पर Views कैसे बढ़ाये? -8 Best Tips
- कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये – 20 Best Business Ideas
- Career Life में Successful होने के 10 Best Tips
- Bitcoin क्या है, बिटकॉइन कैसे कमाए जाते हैं?
- 2021 में Blogger से पैसे कैसे कमाये – जानिए 6 सबसे best tips
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
- सबसे Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका जानिये
- Google से पैसे कैसे कमाये – 6 Best तरिके जानिए
- 2021 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये – ये है 5 Best Tips
- 2021 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
Bahut Hi Acha Artcal likh te ho brother AAP, Keep it Up. Thanks.
शुक्रिया संदीप जी, इसी तरह हमारे साथ बने रहे और अपना प्यार और सपोर्ट बनाये रखिये।