अगर आपको YouTube se video download karna hai तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं (Youtube Se Video Download Kaise Karte Hai?)
दोस्तों, जैसा कि आप जानते है कि यूट्यूब पे किसी भी वीडियो को upload, share, like, comment करने का ऑप्शन तो होता है किन्तु वहां video download करने का option नहीं होता है।
हालाँकि यहाँ पर download करने का जो option होता है उससे केवल आप Youtube Videos को Download करके offline देख सकते है किन्तु इससे वो वीडियो आपके mobile के storage में save नहीं होता है और ऐसे में आप उस वीडियो को अपने किसी भी purpose के लिए use नहीं कर सकते।
इसलिए अब बात आती है कि Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं ताकि उस वीडियो को जैसे चाहो use किया जा सकें। तो No Problem! अब इस समस्या का Easy Solution आपको इस पोस्ट में मिलने वाला हैं। अतः अच्छे से समझने के लिए इसे पूरा जरूर पढ़े।
तो चलिए अब हम जानते कि Youtube se video download करने के सबसे आसान तरीके कौन-कौनसे है?
Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं?
1 . URL Change करके Video Download करें :
ये एक बेहद ही आसान तरीका है। इसके लिए आप अपने device (PC, laptop, mobile) में Internet Browser को Open करे।
अब आप यूट्यूब ओपन करके उसमे अपना मनपसंद वीडियो सर्च करें और Play करें। अब आप उस वीडियो के url में दिए गए www. को Delete करके उसकी जगह ss लिख दे और बाकि सबकुछ वैसा ही रहने दे। इसके अलावा आपको उस URL में कोई Change नहीं करना हैं।
अगर आप Mobile से ये काम करने जा रहे है तो वहां URL में आपको m. को हटाकर उसकी जगह ss लिख देना है। उदाहरण के लिए नीचे दिए चित्र को फॉलो करें।
इसके बाद बस आपको enter या ओके बटन दबाना है। इसके बाद आप एक दूसरी site पर redirect हो जायेंगे।
अब आपके सामने एक अलग Website ओपन होंगी यानि एक Video Downloader ओपन होगा savefrom.net के नाम से।



यहाँ से आप अपने वीडियो को जिस format में downlaod करना चाहते हो उस फॉर्मेट को सेलेक्ट करे और उसके बाद download button पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी Youtube Video Download होनी शुरू हो जाएगी।
2 . Mobile App से Video Download करें?
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप मोबाइल application भी use कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में Vidmate app डाउनलोड करें उसको install करके ओपन करें और फिर close कर दे।
अब अपने मोबाइल में youtube aap को open करें और उसमे अपना मनपसंद वीडियो सर्च करके ओपन करे।
अब आप उस वीडियो के टाइटल के नीचे जाये और share बटन पर क्लिक करें। इसके बाद वीडियो share करने के लिए आपको screen पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमे आप Vidmate ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Vidmate ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको mp3 और video ये दोनों ऑप्शन मिलेंगे और उनमें से जिस भी formate और quality में आप वीडियो को download करना चाहते हैं उसे select करें। इसके बाद download बटन पर क्लिक कर दे।
अब आप देखेंगे कि आपकी वीडियो download होनी शुरू हो गयी है और अब वो वीडियो आपके Device (mobile, PC) में store हो जाएगी जिसे आप बाद में कभी भी use कर सकते है।
At Last :
तो freinds अब आपको समझ आ गया होगा कि Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं (Youtube se video download kaise karte hai.) उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि हां तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सकें।
इस लेख के बारे में आपके क्या विचार है तथा इस ब्लॉग में हम और क्या सुधार करें? इसके लिए आप अपने अनमोल विचार हमे कमेंट द्वारा जरूर send करें।
आप ये भी जरूर पढ़े :
- ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाये, shutterstock से पैसे कैसे कमाये?
- यूट्यूब पर views कैसे बढ़ाये? 8 Best Tips
- यूट्यूब पर लाइक कैसे बढ़ाए – ये हैं 9 Best Ideas
- यूट्यूब चैनल को famous कैसे करें? – 10 Best Tips जानिये
- खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं – Best Guide 2021
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
- कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये – 20 Best Business Ideas
- Bitcoin क्या है, बिटकॉइन कैसे कमाए जाते हैं?
- 2021 में Blogger से पैसे कैसे कमाये – जानिए 6 सबसे best tips
- सबसे Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका जानिये
- Google से पैसे कैसे कमाये – 6 Best तरिके जानिए
- 2021 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये – ये है 5 Best Tips