अगर आपने भी अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बना लिया हैं तो अब आपको इंतज़ार होगा Google Adsense के Approval का या आप पहले से ही Adsense Approval के लिए कोशिश कर रहे है लेकिन आपको अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं और इसे आपको last तक जरूर पढ़ना चाहिए।
क्यूंकि आज इस पोस्ट मे मैं आपको एडसेंस Approve कराने की ऐसी 17 Best Tricks शेयर करने जा रहा हूँ जिससे आप 100% अपने Adsense का approval पा सकते हो।
इन Tricks को follow करके ही मैंने कई बार अपने दूसरे blogs के लिए Adsense approval पाया हैं। इसी वजह से मुझे कुछ ऐसे facts पता चले हैं जिनके कारण आपको भी Adsense का Approval जल्दी ही मिल जायेगा।
तो आईये जानते हैं Google Adsense Approve Kaise Kare?
Google Adsense Approve Kaise Kare – 17 Best Tips
1- आपकी उम्र (age) 18+ होनी चाहिए :
Adsense Account बनाने के लिए आपकी age 18 वर्ष होने चाहिए। इससे कम होने पर आप एडसेंस अकाउंट नहीं बना पाएंगे। ऐसा न होने पर आप अपने घर के किसी 18+ age वाले अन्य सदस्य के नाम से भी एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये हैं कि एडसेंस payment लेने के लिए बैंक अकाउंट भी उसी सदस्य के नाम होना चाहिए। यानि कि आपको एडसेंस में सारी details उसी member की ही भरनी होगी।
2- Custome Domain जरूर लें:
Custom Domain पर एडसेंस का approval जल्दी मिलता हैं और ये Custom Domain भी TLD (Top Level Domain) होना चाहिए जैसे .com, .org, .net, आदि।
इससे आपके ब्लॉग की ranking भी बढ़ेगी और Google Adsense द्वारा आपको non hosted अकाउंट दिया जायेगा वो भी fully approved, जिससे एडसेंस द्वारा आपको 68% revenue मिलेगा।
3- Theme Design and Colour पर ध्यान दें:
# Design and Colour सिंपल रखें:
आपके ब्लॉग की theme की डिज़ाइन बिलकुल simple होनी चाहिए और background color भी white होना चाहिए क्यूंकि गूगल को ऐसी ही theme ज्यादा पसंद आती हैं।
ऐसी theme पर एडसेंस का अप्रूवल भी जल्दी ही मिल जाता हैं। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए colorful template या theme का यूज़ न करें।
- Blogspot Se Paise Kaise Kamaye In 2023 – 6 Best Methods
- 9 Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका जो आपको करेगा माला
# Resopnsive theme यूज़ करें:
आजकल ज्यादातर यूजर मोबाइल में ही ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं। इसलिए ये जरुरी हैं कि आपके ब्लॉग में fully responsive theme होनी चाहिए ताकि वो theme मोबाइल की हर छोटी बड़ी screen के हिसाब से adjust होकर open हो सके। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए responsive theme ही सेलेक्ट करें।
4- Theme को Fully Customize करें:
Adsense apply करने से पहले आपको अपने ब्लॉग की theme/template को पूरी तरह से customize करना होगा। मतलब आपको अपनी जरुरत के हिसाब से menu, social media links, logo, sidebar, author profile आदि को कस्टमाइज करना होगा।
इसके अलावा ब्लॉग की theme काफी lightweight होनी चाहिए यानि उसका loading टाइम भी कम से कम हो। इसलिए जब भी theme download करें तभी ये सारी बातें detail से चेक कर लेनी चाहिए।
5- Menu and Pages का Proper Navigation करें:
ब्लॉग की theme को इस तरह से customize करें कि Menu और Pages के अंदर proper नेविगेशन हो पाये ताकि यूजर को एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट में जाने में confusion न हो।
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो गूगल आपकी एप्लीकेशन को “under construction” का reason बताकर reject कर देगा।
इसलिए एडसेंस को apply करने से पहले ब्लॉग के प्रत्येक part को अच्छे से check कर ले कि कही उसमे कोई कमी तो नहीं हैं।
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- Online Business Kaise Kare in Hindi? (2023 Best Tips)
6- Important Pages जरूर बनाएं:
आपको अपने ब्लॉग के कुछ important pages बनाने होंगे जैसे – Privacy policy, About us, Contact us, Disclaimer आदि। privacy policy वाले पेज में आपको अपने ब्लॉग की privacy और policy के बारे में अच्छे से विस्तार से बताना हैं कि आप अपने ब्लॉग पे किस तरह के articles लिखेंगे और यूजर को आपके ब्लॉग से क्या जानकारी प्राप्त होगी।
About us पेज में आपको अपने ब्लॉग के बारे में बताना होगा कि ताकि यूजर आपके ब्लॉग के बारे में जान सके कि आप कौन हैं और क्या करते हैं।
Contact us पेज में अपने ब्लॉग के लिए एक contect form बनाना हैं ताकि उसीर आपसे contact कर सके। इसके अलावा आप अपना एक email address भी दे सकते हैं।
7- अपने ब्लॉग को Google Webmaster & Analytics Tool में Submit करें:
अपने ब्लॉग को google webmaster में submit करके verify जरूर कराये ताकि गूगल आपके ब्लॉग के बारे में जान सके क्यूंकि गूगल को आपके blog post के बारे में google webmaster tool के द्वारा ही पता चलता है। Google Webmaster आपके ब्लॉग का एक तरह से controller, doctor और adviser भी होता हैं।
इसके अलावा आप google analytics पे भी अपने ब्लॉग को जरूर submit करें। यहाँ से आप ब्लॉग के traffic के बारे में complete जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- 2023 में गूगल से पैसे कैसे कमाएं | Google Se Paise Kaise Kamaye- 6 Best Tips
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी विस्तार से
8- Submit Sitemap करें:
google webmaster में ब्लॉग को submit करके verify करने के बाद आपको ब्लॉग का sitemap जरूर submit करना होगा ताकि आपके ब्लॉग की पोस्ट गूगल में index हो सके और जब आप एडसेंस के लिए apply करेंगे तब गूगल आपके ब्लॉग का अच्छे से review कर सके और ये पता लगा सके कि आपके ब्लॉग पोस्ट में कोई duplicate content तो नहीं हैं।
9- Copyright Images इस्तेमाल न करें:
आपको अपने ब्लॉग में कभी भी copyrighted images का यूज़ नहीं करना हैं। आप हमेशा अपनी बनायीं हुई images ही अपने आर्टिकल में यूज़ करें। वैसे आप चाहे तो गूगल से copyright free images भी डाउनलोड कर सकते हैं।
10- ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा Images और Videos यूज़ न करें:
अगर आप ब्लॉग में ज्यादा images या videos यूज़ करेंगे तो गूगल आपको कभी भी एडसेंस का अप्रूवल नहीं देगा। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट में 2 या 3 images ही यूज़ करें।
एक और जरुरी बात ये कि जब आप आर्टिकल में images का यूज़ करते है तो वो HTML Code में ही मानी जाती हैं। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि आपके पोस्ट में HTML Code की तुलना में text content ज्यादा होना चाहिए फिर चाहे article कितना भी बड़ा क्यों न हो।
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
- ऑनलाइन सामान कैसे बेचे | Online Product Sale Kaise Kare?
11- Original and High Quality Content बनाएं:
आपको हमेशा अपने ब्लॉग पे original content ही लिखना चाहिए। original content का मतलब आप खुद अपना ही कंटेंट create करें, कहीं से भी copy न करें क्यूंकि ऐसे duplicate centant को गूगल आसानी से track कर लेता है।
Duplicate centant वाले ब्लॉग को Adsense approval कभी भी नहीं मिल पाता हैं क्यूंकि ये Adsense policy के खिलाफ हैं। ऐसी स्थिति में कभी कभी तो गूगल ऐसी website या blog को block भी कर देता हैं और Adsense account भी suspend कर देता हैं।
एक और बात कि आपकी ब्लॉग पोस्ट कम से कम 600 words की होनी चाहिए। इससे ज्यादा होगी तो और भी अच्छा हैं क्यूंकि long आर्टिकल के गूगल में रैंक होने के ज्यादा चांस होते हैं।
12- आपका ब्लॉग गूगल द्वारा Support की जाने Language में ही होना चाहिए:
गूगल उन्हीं ब्लॉग को approval देता हैं जो Google Adsense द्वारा support की जाने वाली 45 भाषाओं में से किसी में भी हो। गूगल एडसेंस द्वारा सपोर्ट की जाने वाली 45 भाषाएं कौनसी हैं जानने के लिए आप इस link को follow करें :
13- Other Advertise & Ad Networks हटा लें:
यदि आप अपने ब्लॉग पर पहले से ही अन्य Ad network यूज़ कर रहे हैं तो एडसेंस के लिए apply करने से पहले आपको अपने ब्लॉग से उन सभी ad networks के ad हटाने होंगे। इसके बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें।
14- ब्लॉग पे पर्याप्त (sufficient) articles होने चाहिए:
आप एडसेंस के लिए apply तभी करें जब आपके ब्लॉग पे कम से कम 20 से 25 Original high quality content हो क्यूंकि इसे गूगल आपके वेबसाइट या ब्लॉग का review अच्छे से कर पायेगा और आपको एडसेंस का अप्रूवल भी जल्दी मिलेगा।
यदि आप कम आर्टिकल में ही एडसेंस के लिए apply कर देंगे तो वहां आपको “insufficient content” वाला मैसेज देकर आपकी application को reject कर दिया जायेगा।
15- ब्लॉग में बिना मतलब के Widget यूज़ न करें :
Widgets, स्पेशल फीचर्स होते हैं। ये दिखने में तो सुन्दर होते हैं पर इनको ब्लॉग या वेबसाइट में लगाने से ब्लॉग की स्पीड slow हो जाती हैं। इसलिए आप जरुरी widgets ही यूज़ करें अपने ब्लॉग में ताकि आपको एडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल सके।
16- Adsense apply करने के बाद अपने ब्लॉग में लगातार changes न करें :
आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब आप एडसेंस के लिए apply कर देते हो तो उसके बाद अपने ब्लॉग में कुछ भी changes न करें क्यूंकि apply करने के बाद गूगल कभी भी आपके ब्लॉग का review कर सकता हैं।
ऐसे में आपका ब्लॉग उसे ready मिलना चाहिए। इस दौरान यदि आप अपने ब्लॉग में रेगुलर changes करते हो तो गूगल आपके ब्लॉग का अच्छे से review नहीं कर पायेगा और फिर आपका application इस मैसेज के साथ रिजेक्ट कर दिया जायेगा – your site is in “under construction”.
17- अपने ब्लॉग को अन्य सर्च इंजन के साथ भी submit करें :
आपको अपने ब्लॉग को सभी search engines में submit कर देना चाहिए जैसे – google, yahoo, bing, yendex आदि। इससे आपके ब्लॉग पे organic ट्रैफिक बढ़ेगा। वैसे ये जरुरी नहीं हैं कि आपके ब्लॉग पे ज्यादा ट्रैफिक होना ही चाहिए।
फिर भी गूगल को यह लगना चाहिए कि आपके ब्लॉग पर कुछ organic traffic तो आता ही हैं और ज्यादा ट्रैफिक वाले ब्लॉग को अप्रूवल जल्दी मिलने के chance होते हैं। इसलिए अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए other SEO techniques का भी यूज़ करते रहे।
At last :
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Google Adsense Approve Kaise Kare. अगर आप मेरी इन 17 tricks को ध्यान में रखकर Google Adsense के लिए अप्लाई करोगे तो आपको एडसेंस का अप्रूवल 100% मिल जायेगा।
अगर फिर भी एडसेंस से रिलेटेड आपको कोई प्रॉब्लम आती है या आपके कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।Thanks for visit here…
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Blogspot Se Paise Kaise Kamaye In 2023 – 6 Best Methods
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- 2023 में कम लागत का बिजनेस कौनसा करें | Best Small Business Ideas
- 9 Best ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका जो आपको करेगा मालामाल
- Ebook Kya Hai | Ebook Se Paise Kaise Kamaye? Full Guide
- 2023 में गूगल से पैसे कैसे कमाएं | Google Se Paise Kaise Kamaye- 6 Best Tips
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye? पूरी जानकारी विस्तार से
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye – Full Guide Step by Step
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
- ऑनलाइन सामान कैसे बेचे | Online Product Sale Kaise Kare?
- Freelancing Kya Hota Hai? | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? पूरी जानकारी विस्तार से
- Affiliate Marketing क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाये?
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 7 best Ideas
- 2023 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके जानिए
- amazon से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी आसान भाषा में