आपने Share Market के बारे में तो जरूर सुना ही होगा कि शेयर मार्केट, एक ऐसा बाज़ार जहां से लोग खूब पैसा कमाते हैं। और ऐसा माना जाता हैं कि कुछ लोग यहाँ रातों रात अमीर बन जाते हैं तो कुछ लोग बिल्कुल ही कंगाल भी हो जाते हैं। शेयर मार्केट को लेकर लोगों की अलग अलग धारणा हैं। कुछ लोग इसे सट्टा बाजार समझते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे एक Professional Business की तरह देखते हैं।
तो वास्तव में शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट को कैसे समझें? जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको शेयर मार्केट के बारे में सही और पूरी जानकारी मिल सकें।
तो आईये शेयर मार्केट का गणित आसान भाषा में समझते हैं। share market se paise kaise kamaye in hindi
शेयर मार्केट की जानकारी, शेयर मार्केट को कैसे समझें?
सबसे पहले जानते हैं कि शेयर का मतलब क्या होता हैं? –
शेयर मार्केट दो शब्दों से मिलकर बना हैं – शेयर + मार्केट। यहाँ शेयर का मतलब होता हैं हिस्सेदारी यानि किसी कंपनी में एक निवेशक या इन्वेस्टर की हिस्सेदारी। यानि शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार हैं जहाँ आप किसी कंपनी में पैसा लगाकर उसमें हिस्सेदार बन सकते हो।
कुछ दशक पहले तक Share Market में भी सारा काम Offline यानि किसी मंडी की तरह ही होता था जहां शेयर खरीदने और बेचने वाले आमने सामने उपस्थित होते थे और shares पर बोलियां (bids) लगायी जाती थी और सौदा तय हो जाने पर shares आदान प्रदान कर दिए जाते थे।
उस समय ये shares एक तरह से कागज के बने हुए ticket ही होते थे जिन्हें बहुत ही सुरक्षित तरीके से संभाल कर रखना पड़ता था।
लेकिन अब समय के साथ शेयर मार्केट का ये सारा काम काज भी Online ही हो गया हैं। अब ये shares पूरी तरह से Digital हो चुके हैं जिस तरह से अब बैंको का काम ऑनलाइन हुआ हैं।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये shares आते कहां से हैं यानि इनको बनाता कौन हैं और ये System काम कैसे करता हैं?
तो देखिए शेयर मार्केट (Stock Market) एक ऐसा मार्केट हैं जिसका नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी या SEBI) के हाथ में होता है.
SEBI के कण्ट्रोल में ही Stock Exchnage जैसे -BSE (Bombay Stock Exchange) एवं NSE (National Stock Exchange) और अन्य 27 Local Exchange काम करते हैं।

BSE और NSE दोनों ही भारत के सबसे बड़े Stock Exchange हैं जहां पर देश की सरकारी और निजी कंपनियां listed होती हैं और ये लिस्टेड निजी कंपनियां ही बाजार से ज्यादा पैसा जुटाने के लिए अपनी हिस्सेदारी जनता (public) को बेचती हैं और उतनी ही value के शेयर जारी करती हैं। इस प्रक्रिया को IPO (Initial Public Offering) कहा जाता हैं।
ये पूरी तरह से उस कंपनी पर ही निर्भर करता हैं कि वो कंपनी अपने कितने प्रतिशत हिस्से पर IPO लाती हैं यानि कितने शेयर जारी करती हैं।
जब कोई प्राइवेट कंपनी Stock Market में listed होती हैं तो फिर वो एक Public Company बन जाती हैं। इस प्रकार उसके shares आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाते हैं जिन्हें कोई भी खरीद और बेच सकता हैं।
इस प्रकार स्टॉक मार्केट में कई कम्पनियाँ listed हैं और पब्लिक उनके shares आपस में ही खरीदती और बेचती रहती हैं। और ऐसे ही शेयर मार्केट काम करता हैं।
आइये अब बात करते हैं कि shares की price value कैसे घटती बढ़ती हैं?
- Computer Ya Laptop Se Paise Kaise Kamaye? (23 Best Methods)
- शेयर मार्केट की जानकारी | शेयर मार्केट को कैसे समझें ?
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या हैं (PMMY) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
शेयर्स के दाम घटते बढ़ते क्यों हैं?
स्टॉक मार्केट में Listed सभी कंपनियों के shares के दाम अलग अलग होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं कंपनी का Performance यानि Profit और Loss कितना हैं। यानि कंपनी जैसा Perform करेगी उसके शेयर्स के दाम भी उसी तरह घटेंगे और बढ़ेंगे भी।
इसके अलावा भी ओर कई कारण हैं जिनसे शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव आता रहता हैं जैसे – देश की economy कैसी चल रही हैं, अन्य देशों से संबंध कैसे हैं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध जैसे हालात, प्राकृतिक और मानव जनित आपदायें आदि।
इस प्रकार किसी shares के दाम बढ़ने पर उस share holder को मुनाफा (profit) होता हैं तो वहीं उस शेयर के दाम घट जाने पर Share Holder (जिसने शेयर खरीद रखे हैं) को नुकसान (loss) भी हो जाता हैं।
जब भी बाज़ार में तेजी आती हैं तो बाजार के ऊपर चढ़ने की स्थति को Bullish Market कहा जाता हैं तो वहीं बाजार के नीचे जाने की स्थिति Bearish Market कहा जाता है।

हालाँकि दिनभर में शेयर के दाम कई बार ऊपर नीचे होते रहते हैं और ये स्थिति लगातार कई दिनों तक बनी रह सकती हैं।
इसलिए एक Investor और Share Holder को लगातार शेयर मार्केट को Analyze करते रहना होता हैं और सही समय आने पर अपने Shares को बेचना और नए शेयर को खरीदना होता हैं।
शेयर मार्केट में Profit और Loss पूरी तरह एक Investor की Research और Knowledge पर निर्भर करता हैं और जो ये काम अच्छी तरह से करना जानता हैं वो profit तो कमाते ही हैं साथ ही एक बड़े Loss से बचे रह सकते हैं।
हालाँकि कोई कितना भी बड़ा ज्ञानी क्यों न हो इस मार्केट में कल क्या होगा ये कोई नहीं बता सकता। इसलिए शेयर मार्केट में अधिकांश भविष्यवाणियां सही साबित नहीं होती हैं।
यहाँ सिर्फ वो ही सफल हैं जो मार्केट को अच्छे से समझकर अपनी खुद की एक रणनीति (strategy) से काम करता हैं।
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं, क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
शेयर्स कितने प्रकार के होते हैं?
शेयर्स तीन प्रकार के होते हैं-
- Equity Share (इक्विटी शेयर)
- Preference Share (परेफरेंस शेयर)
- DVR Share (Differential Voting Rights) डीवीआर शेयर
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- 12 Best ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट जहां से लाखों कमाए
शेयर कैसे खरीदते है?
जब से शेयर मार्केट का काम ऑनलाइन हुआ हैं तब से आम आदमी के लिए इसमें ट्रेडिंग करना बेहद आसान हो गया हैं। अब हर कोई घर बैठे Internet के माध्यम से शेयर मार्केट में invest कर सकता हैं।
हालाँकि आप डायरेक्ट Stock Exchange में Trading नहीं कर सकते। ये काम किसी broker के द्वारा ही कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी Stock Broker के पास अपना एक Demate Account खुलवाना होगा। ये Demate Account आप किसी भी Stock Broker या Bank के पास Online खुलवा सकते हैं।
ये स्टॉक ब्रोकर Investors और Stock Exchange के बीच की कड़ी होता हैं। इसके बिना शेयर मार्केट में कोई Deal नहीं हो सकती।
शेयर मार्केट में जब भी कोई शेयर Buy और Sell किये जाते हैं तो वो सब Orders इन Stock Borkers के द्वारा ही Stock Exchange तक पहुंचाये जाते हैं।
ये Stock Brokers आपके हर एक Transaction पे Trading Charge वसूलता हैं। हालाँकि कुछ स्टॉक ब्रोकर इसमें छूट भी देते हैं जिन्हें Discount Broker कहा जाता हैं।
इंडिया में 260 से भी ज्यादा SEBI Registered Share Broker Firm हैं। सबके अपने अपने सेवा शुल्क, नियम और शर्ते हैं। इनमें से आप अपनी पसंद के किसी भी Brokerage Firm के पास अपना Demate Acount खुलवा सकते हैं।
लेकिन एक शुरुआती Investor को किसी Discount Broker के पास ही अपना Demate Account खुलवाना चाहिए।
Demat Account खुलवाने का काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। कुछ Popular Share Broker का अपना Android app भी हैं जिनके द्वारा आप Online Share Trading आसानी से कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट के साथ ही यहाँ आपको एक Trading Account भी ओपन करके दिया जाता हैं। इस ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा आप शेयर खरीद और बेच सकते हो।
ये Trading Account आपके Bank Account से लिंक होता हैं। इसके बाद जो Share आप खरींदेंगे वो सब आपके Demat Account में भी दिखाई देंगे।
इन Accounts की मदद से आप Shares के अलावा Bond, Mutual Funds भी खरीद सकते हो। शेयर खरीदने से पहले आपको अपने Bank Account से Trading Account में पैसे Transfer करने पड़ते हैं। इसके बाद ही Shares खरीद पाएंगे यानि आपका Order Execute होगा।
अब शेयर खरीदने के लिए आपको अपने डीमैट अकाउंट में जाकर अपने मनपसंद कंपनी के शेयर को सेलेक्ट करके उसे Buy बटन पर क्लिक करके खरीदना होता हैं। और ठीक इसी तरह शेयर बेचने के लिए आपको Sell बटन पर क्लिक करना पर होता हैं।
- Online Business Kaise Kare in Hindi?
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी – 17 Best Business Ideas
अच्छे शेयर कैसे चुने?
हालाँकि शेयर खरीदना बेहद आसान होता हैं लेकिन कौनसा शेयर खरीदना चाहिए ये काम थोड़ा कठिन होता हैं क्यूंकि इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी होती हैं बाजार पर नजर रखनी पड़ती हैं। तभी आप एक Profitable Shares चुन पाएंगे।
अच्छे और Profitalbe Shares सेलेक्ट करने के लिए आप कंपनियों की पिछले एक साल की Performance Report जरूर पढ़े ताकि आपको कुछ हद तक इस बात का अंदाजा लग जाये कि वो कंपनी आगे चलकर आपको कुछ मुनाफा देगी या नहीं।
- इंडिया में कौन सा बिजनेस फायदेमंद है? Best Small Business Idea
- 11 Best Agriculture Business Ideas in Hindi | Kheti Se Paise Kaise Kamaye?
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये? (share market se paise kaise kamaye in hindi)
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सीधा सा फंडा हैं, कम से कम कीमत पर shares खरीदो और ज्यादा से ज्यादा ऊँचे दाम पर बेचो। इसके लिए आपके Portfolio में जितने ज्यादा अच्छे shares होंगे उतना ही ज्यादा आप profit कमाएंगे।
आप चाहे तो अलग अलग कंपनियों के कई सारे Shares खरीद सकते हो। ज्यादा Profit कमाने के लिए एक इन्वेस्टर को अच्छे शेयर्स Long Time के लिए खरीदकर रखने चाहिए क्यूंकि लम्बे समय में कोई भी शेयर हमेशा प्रॉफिट ही देता हैं। फिर चाहे उसमें हर रोज़ कितना ही ज्यादा उतार चढ़ाव क्यों न आता हो।
शेयर मार्केट में प्रॉफिट कमाने के लिए जितना ज्यादा जरुरी हैं कि शेयर्स कैसे और कब खरीदे उतना ही ज्यादा ये जानना भी जरुरी हैं कि Shares को कब बेचे। यानि आपको सही समय पर shares को बेचने की कला भी सीखनी होगी।
शेयर मार्केट में लालच से बचना भी बेहद जरुरी हैं क्यूंकि यहां एक बार थोड़ा बहुत प्रॉफिट हो जाने पर कुछ लोग लालच में आकर भारी मात्रा में पैसा इन्वेस्ट कर बैठते हैं जो उनके लिए एक बहुत बड़ा रिस्की फेक्टर हो सकता हैं।
एक ओर जरुरी बात कि कभी भी लोन लेकर शेयर मार्केट में Invest नहीं करना चाहिए क्यूंकि यहाँ कल क्या होगा ये कोई नहीं जानता।
ऐसे में अगर Loss हुआ तो उस Loss के साथ साथ आप लोन चुकाने की स्थिति में भी नहीं रहेंगे और ऐसे में आप दिवालिया होने के कगार पर आ सकते हो।
इसलिए एक सुरक्षित तरीके से शेयर मार्केट में Entry करने के लिए आपको उतना ही पैसा इस मार्केट में लगाना चाहिए जितना आप Loss सह सकते हो या जिससे आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
इसके बाद जब आपको इसमें थोड़ा अनुभव होने लगे तो आप थोड़ा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। लेकिन मैं तो यही कहूंगा कि पहले आप शेयर मार्केट की थोड़ी बहुत नॉलेज लो और उसके बाद ही इसमें कदम रखो।
स्टार्टिंग में ही आप ये उम्मीद मत रखो कि आप यहाँ प्रॉफिट कमा ही लोगे। आपको इसमें टाइम लगेगा और तब तक आप काफी कुछ सीख भी जाओगे।
इसके साथ ही आप शेयर मार्केट की हर एक प्रकार की Trading करके देखो और जिसमें भी आपको अच्छा रिजल्ट मिले आप उसी ट्रेडिंग को करते जाये।
शेयर मार्केट सिखाने वाली सबसे Best Books अब हिंदी में खरीदे !
1. | Stock Market Mein Safal Hone ke 41 Tips (hindi) ![]() |
2. | Warren Buffett Ke Nivesh Ke Rahasya ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
3. | SHARE MARKET GUIDE (PB) ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
4. | Rich Dad Poor Dad – 20Th Anniversary Edition – Hindi ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
Conclusion:
इस आर्टिकल में आपने जाना कि शेयर मार्केट क्या है? और share market se paise kaise kamaye in hindi उम्मीद करता हूँ कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट क्या हैं। अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर जरूर करें।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Computer Ya Laptop Se Paise Kaise Kamaye? (23 Best Methods)
- शेयर मार्केट की जानकारी | शेयर मार्केट को कैसे समझें ?
- आईपीओ क्या होता हैं और कंपनियां IPO क्यों लाती हैं, आईपीओ में कैसे निवेश करें?
- नौकरी एवं व्यापार में सफलता के उपाय | Career Growth Tips (10 Best Tips)
- ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज | लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस प्लान -10 Best Ideas
- 5 Best Online Paise Kamane Ke Aasan Tarike
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- 2023 में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- 12 Best ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट जहां से लाखों कमाए
- Online Business Kaise Kare in Hindi?
- लोन की जानकारी- लोन के प्रकार एवं लोन कैसे ले?
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- 2024 में कम लागत का बिजनेस कौनसा करें | Best Small Business Ideas
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका – Best Guide
- freelancing किसे कहते हैं, फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता हैं, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़िए
- Youtube Par Views Kaise Badhaye in Hindi? (8 Best Tips)
- 2023 में यूट्यूब पर लाइक कैसे बढ़ाए?- ये हैं 9 Best Ideas
- (1 लाख रूपये महीना) Youtube Se Paise Kaise Kamaye?
- 2023 में फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? पूरी जानकारी आसान भाषा में समझिये
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi? Best Guide
- Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye