यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? | यूट्यूब चैनल का नाम कैसा होना चाहिए 2025 में
आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है लेकिन समझ आ रहा है कि अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें। तो फ्रेंड्स आपकी इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए मैंने ये पोस्ट लिखी है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? और चैनल का नाम रखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में completely guide करने वाला हूँ।
तो चलिए शुरू करते है।
यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? चैनल का नाम चुनते समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
1 – सबसे पहले केटेगरी या Niche डिसाइड करें:
सबसे पहले आप ये डीसाइड करें कि आप किस टाइप के वीडियो बनाना चाहते है कहने का मतलब है कि आप किस category में काम करना चाहते है। जैसे कि आप education के videos बनाना चाहते है या vlogging type के या फिर technology type के videos बनाना चाहते हो। तो आपको अपने उस Content से Relevant नाम ही रखना चाहिए।
क्यूंकि category के अनुसार आप अपने youtube channel का नाम रखेंगे तो वो नाम आपके चैनल से मैच करेगा और ऑडियंस को भीअच्छा लगेगा।
यहाँ मैं आपको Categories के हिसाब से कुछ examples दे रहा हूँ . जैसे :-
Gaming Channel के लिए Suggested Name :
- GameVerse India
- PlayMantra
- Gaming Zone
- BattlePoint
- Joystick Jugaad
- Gaming Era
Education / Study channel के लिए Suggested Name :
- Gyaan Sutra
- Study Junction
- Shiksha Point
- Exam Mitra
- Knowledge Adda
Tech / Gadgets channel के लिए:
- Tech Tadka
- Gadget Gyaan
- Digital Dost
- Techno Friend
- Tech Bytes
Entertainment / Comedy channel के लिए:
- Comedy Badshah
- Comedy Junction
- Masti Ghar
- LOL Adda
- Full On Fun
Travel / Vlog channel के लिए:
- SafarNama
- Trolley Tales
- Travel Dost
- Ghoomo India
- Backpacker Vlogs
2 – चैनल का नाम Simple और Easy to Remember होना चाहिए :
आपके चैनल का नाम कुछ इस तरह का होना चाहिए जो simple हो और याद रखने में आसान हो। और जो बोलने में भी ठीक से बोला जा सके ताकि अगर किसी को बताओ तो वो उसे आसानी से याद भी रख पाये।
आजकल कुछ नए youtubers स्टाइल के चक्कर में कुछ अटपटे से चैनल नाम रख लेते है। कुछ चैनल के तो ऐसे नाम होते है जिसे यूट्यूबर के लिए खुद ही याद रखना मुश्किल हो जाता है।
तो वहीं Simple और Easy नाम हर किसी को याद रहता है और उसे गूगल द्वारा बोलकर आसानी से भी सर्च किया जा सकता है।
3 – Short & Catchy नाम रखें:
यूट्यूब चैनल का नाम थोड़ा short ही रहना चाहिए। ज्यादा लम्बा नाम भी SEO के हिसाब से ठीक नहीं होता। और short नाम आसानी से याद भी हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि चैनल का नाम ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 शब्दों का ही रखें।
इसके अलावा अगर आप थोड़ा catchy name रखेंगे तो सोने पे सुहागा हो जायेगा। उदाहरण के लिए इन नामों के देखें :-
- VlogVibes
- Desi Tadka
- GyanGuru
- MastiMantra
- SafarNama
- TechTadka
- SwadSutra
- GameBhai
- FunFlick
4 – Unique & Creative नाम रखे :
अगर आपको अपनी audience को impress करना कहते है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम थोड़ा Unique & Creative रखना चाहिए। क्यूंकि ऐसे नाम लोगों को जल्दी आकर्षित करते है। कहने का मतलब है कि थोड़ा fashionable और creative नाम रखेंगे तो audience को ज्यादा पसंद आएगा।
5 – Avoid Numbers & Extra Symbols:
चैनल नाम में आपको नंबर या संख्या तथा Extra Symbols जैसे – @, #, * <> इत्यादि का इस्तेमाल करने भी बचना चाहिए। क्यूंकि इससे आपका channel name थोड़ा अटपटा दीखता है और उसका कोई meaning या word भी नहीं बनता है। इसके अलावा ऐसे नाम सर्च करना भी आसान काम नहीं होता।
6 – Friendly (Search में आसानी से दिखे)
आप जो भी चैनल name रखना चाहते है या जो भी नाम आपने डीसाइड किया है आपको उसे एक बार यूट्यूब पर सर्च करके जरूर देखना चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि उस नाम से या उससे मिलते जुलते और कितने चैनल पहले से बने हुए है और उनके कितने subscribers हैं।
Channel की Name Availability check करने से आप भीड़ में जाने से बचते है। क्योंकि ये भी हो सकता है कि एक ही नाम से कई चैनल बने हो। अगर सर्च करने पर आपको पहले से ही उस नाम से बने हुए चैनल दिखाई देते है तो फिर आपको उस नाम से चैनल नहीं बनाना चाहिए।
At last:
दोस्तों, हालाँकि उपरोक्त खूबियों को ध्यान में ररखते हुए एक बढ़िया सा Channel Name सेलेक्ट करना थोड़ा थकाने वाला हो सकता है लेकिन अगर आप इनमें से कुछ बातों का भी ध्यान रखेंगे तो तब भी आप अपने चैनल के लिए एक attractive और unique name डीसाइड कर पाएंगे।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Unique YouTube Channel Ideas | YouTube Channel Ideas for Beginners
- यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका
- Ek Successful Youtuber Kaise Bane? (ये हैं 13 Best Tips)
- यूट्यूब पर लाइक बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए – 9 Best Methods
- Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye? (12 Best Tips)
- अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए।
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi? (2025 Best Guide)
- Wholesale Business Kaise Kare? | होलसेल बिजनेस कैसे किया जाता है
- Crowdfunding Kya Hai | क्राउड फंडिंग किसे कहते हैं?
- 5 Best Online Paise Kamane Ke Aasan Tarike