यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें? | 15 Best YouTube Copyright Tips 2025
दोस्तों, यूट्यूब पर कॉपीराइट को लेकर नियम बहुत सख्त है और कॉपीराइट के चक्कर में बड़े बड़े चैनल रातों रात डिलीट भी किये जाते रहे है। इसलिए कॉपीराइट को लेकर youtuber के मन में डर हमेशा बना रहता है कि कहीं कॉपीराइट के चक्कर में उनका चैनल डिलीट न हो जाये।
तो अगर आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए क्यूंकि इसमें मैं आपको बताऊंगा कि “यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें?”
2025 में यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम/स्ट्राइक से 100% बचने के 15 सबसे कामयाब तरीके। नए क्रिएटर्स के लिए। रियल एग्जाम्पल + स्क्रीनशॉट के साथ।
यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें?
भाई, मैं 7 साल से यूट्यूब चला रहा हूँ। 3 चैनल डिलीट हो चुके हैं कॉपीराइट की वजह से। फिर मैंने सीखा, गलतियाँ कीं, रोया भी, लेकिन अब पिछले 4 साल से एक भी स्ट्राइक नहीं आया। आज जो बताने जा रहा हूँ, वो सब मेरे खून-पसीने की कमाई है।
तो चलो बिना समय खराब किए सीधे पॉइंट पर आते हैं…
1. सबसे पहले ये समझ लो – कॉपीराइट क्लेम और स्ट्राइक में फर्क
- क्लेम = पैसा जाता है दूसरे के पास (लेकिन चैनल सुरक्षित रहता है)
- स्ट्राइक = 3 स्ट्राइक = चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
और 90% नए क्रिएटर्स इसी कन्फ्यूजन में गलती करते हैं।
2. कभी भी ये 5 चीजें मत डालना (भले ही 2 सेकंड के लिए भी)
- बॉलीवुड/हॉलीवुड गाने (हाँ, वो वाला “तुम ही हो” वाला” भी नहीं)
- टीवी सीरियल के क्लिप (ना कपिल शर्मा, ना अनुपमा)
- न्यूज़ चैनल का कोई भी फुटेज भी मत डालो।
- किसी और यूट्यूबर का 10 सेकंड से ज्यादा क्लिप
- क्रिकेट मैच का हाईलाइट (क्यूंकि Star Sports बहुत सख्त है)
3. फ्री म्यूजिक कहाँ से लाऊँ जो 100% सेफ हो?
ये लिस्ट मैं खुद यूज़ करता हूँ:
- YouTube Audio Library (सबसे सेफ)
- Epidemic Sound (पहले 30 दिन फ्री, फिर ₹800/महीना)
- NCS (NoCopyrightSounds) – बशर्ते क्रेडिट दो
- Pixabay Music
- Bensound (क्रेडिट देने पर फ्री)
मैं तो Epidemic Sound यूज़ करता हूँ – कभी क्लेम नहीं आया।
आप ये भी जरूर पढ़े;
4. फेयर यूज़ का सच (ज्यादातर लोग गलत समझते हैं)
भारत में फेयर यूज़ बहुत कमजोर है। “रिएक्ट वीडियो” या “रिएक्शन वीडियो” बनाने पर भी स्ट्राइक आ जाती है। सुरक्षित रहना है तो 2 सेकंड से ज्यादा किसी का क्लिप मत डालो।
5. दूसरे यूट्यूबर का कंटेंट यूज़ करने का सही तरीका
- उनसे लिखित परमिशन लो (WhatsApp/ईमेल)
- स्क्रीन पर उनका चैनल नाम + लिंक दो
- 10-15 सेकंड से ज्यादा न दिखाओ
- अपना कमेंट्री 80% रखो
6. न्यूज़/मैच का फुटेज कैसे यूज़ करें बिना स्ट्राइक के
- Pexels, Pixabay से फ्री स्टॉक फुटेज
- खुद का फोन से रिकॉर्ड करो
- एनिमेशन बनाओ (Canva/PowerPoint से भी चल जाता है)
7. सबसे बड़ा झूठ – “मैंने तो क्रेडिट दे दिया”
क्रेडिट देने से कॉपीराइट नहीं बचता भाई। केवल मालिक की इजाजत बचाती है।
8. कॉपीराइट क्लेम आने पर क्या करें (90% लोग गलत करते हैं)
- Dispute मत करो जल्दबाजी में
- पहले देखो क्लेम किसने किया
- अगर म्यूजिक का क्लेम है → “Trim out” या “Replace song” कर दो
- अगर कोई बड़ा चैनल है → मेल करके रिक्वेस्ट करो रिलीज करने को (80% मान जाते हैं)
9. मेरा पर्सनल ट्रिक – “वॉइस ओवर + स्क्रीन रिकॉर्डिंग”
मैं अब ज्यादातर वीडियो सिर्फ अपनी आवाज + स्क्रीन रिकॉडिंग से बनाता हूँ। कोई फुटेज नहीं, कोई म्यूजिक नहीं। इससे 0% क्लेम का चांस रहता है।

10. 2025 में नया खतरा – AI वॉइस और AI वीडियो
अगर तुम AI वॉइस (ElevenLabs वगैरह) यूज़ कर रहे हो किसी फेमस इंसान की, तो भी कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती है। सावधान!
11. बच्चों वाले चैनल सबसे ज्यादा खतरे में हैं
नर्सरी राइम्स, चूहा वाला कार्टून, मोटू पतलू – ये सब बहुत सख्ती से पकड़े जाते हैं। बेहतर है ओरिजिनल कार्टून बनाओ या बिल्कुल न छुओ।
12. अपना म्यूजिक खुद कैसे बनाएँ (फ्री में)
- BandLab ऐप डाउनलोड करो
- बीट + इंस्ट्रूमेंट चुनो
- 5 मिनट में अपना गाना तैयार
- 100% तुम्हारा, कोई क्लेम नहीं
13. कॉपीराइट स्ट्राइक आने पर 7 दिन में क्या करें
1-2 दिन शांति से पढ़ो किसने दिया। अगर गलती तुम्हारी है तो वीडियो डिलीट कर दो। अगर लगता है कि गलत स्ट्राइक है तो अपील करो (शालीनता से)। अगर फिर भी नहीं माना तो काउंटर नोटिफिकेशन दे दो (पर ये रिस्की है)
14. मेरा फाइनल चेकलिस्ट (हर वीडियो अपलोड करने से पहले)
- म्यूजिक – Audio Library/Epidemic/NCS?
- कोई दूसरे का फुटेज तो नहीं?
- 10 सेकंड से ज्यादा किसी का क्लिप तो नहीं?
- क्रेडिट दिया (जरूरी नहीं पर अच्छा है)?
- वीडियो प्राइवेट में चेक किया?
15. बोनस: मेरा चैनल आज भी 0 स्ट्राइक कैसे है?
- 90% वीडियो सिर्फ मेरी आवाज + Canva एनिमेशन
- 10% में Epidemic Sound म्यूजिक
- कभी किसी का फुटेज नहीं डाला
- रिएक्शन वीडियो बिल्कुल बंद कर दिए
अंत में…
कॉपीराइट से डरने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा समझदारी से काम करना है। बस ऊपर बताए नियम फॉलो करो – चैनल 10 साल भी चलाओ, एक भी स्ट्राइक नहीं आएगी।
कमेंट में जरूर बताना – तुम्हारा चैनल कितने सब्सक्राइबर का है और कभी स्ट्राइक आया है या नहीं? मैं हर कमेंट का रिप्लाई करूँगा।यूट्यूब की दुनिया में तुम जरूर कामयाब होगे भाई।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Youtube Channel Grow Kaise Kare? (Pro Tips 2025)
- Free YouTube Earnings Calculator 2025
- 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरा करें 2025 में – Complete Guide
- यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? | यूट्यूब चैनल का नाम कैसा होना चाहिए 2025 में
- Unique YouTube Channel Ideas | YouTube Channel Ideas for Beginners
- यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका
- यूट्यूब पर लाइक बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए – 9 Best Methods
- Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye? (12 Best Tips)
- अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के बेस्ट तरीके जानिए।
