फ़ोन हो या कैमरा, मेमोरी स्पेस को बढ़ाने के लिए आपको मेमोरी कार्ड की जरुरत होती है। मेमोरी कार्ड खरीदते समय आप यू ही कोई भी कार्ड न खरीद ले, वरना हो सकता है कि आपके डिवाइस में फिट होने के बावजूद काम ही न करे।
इसलिए कार्ड खरीदने से पहले आप कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो। इसलिए आज इस Memory Card Buying Guide में आप जानेंगे कि मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे? How to Choose Best Memory Card. आईये जानते है।
मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे? (Memory Card Buying Guide)
1. इंकम्पेटिबल कार्ड:
मेमोरी कार्ड साइज के हिसाब से तीन प्रकार के होते है- फुल, मिनी और माइक्रो। इसलिए सबसे पहले यह चेक करे कि आपके गैजेट में कार्ड का कौनसा फॉर्मेट उपयुक्त होगा। Micro SD कार्ड चार तरह के फॉर्मेट में उपलब्ध होते है-
Types of Memory Cards.
1. Micro SD- इसकी क्षमता 2 जीबी तक होती है।
2. Micro SDHC- इसकी क्षमता 2 जीबी से 32 जीबी तक होती है।
3. Micro SDXC- इसकी क्षमता 32 जीबी से 2 टीबी तक होती है।
4. Micro SDUC- इस कार्ड की क्षमता 128 टीबी तक होती है।
ये सभी कार्ड अलग अलग कार्यक्षमता के लिए बनाये गए है। इसलिए इनमे से कोई भी कार्ड खरीदने से पहले आप अपने गैजेट के स्पेसिफिकेशन को चेक करे और देखे कि उनमे किस तरह का कार्ड काम करेगा। याद रखे, आप पुराने कार्ड वर्जन को सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर में नए वर्जन का कार्ड नहीं लगा सकते।
2. कार्ड की क्षमता:
आप अपने गैजेट की अधिकतम क्षमता को परखकर उसमे कम्पेटिबल कार्ड को ही ख़रीदे वरना कार्ड ठीक से काम नहीं करेगा। जैसे सैमसंग गैलेक्सी9 में आधिकारिक रूप से 400 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज है तो इसमें 512 जीबी का कार्ड नहीं लगाया जा सकता।
- मोबाइल hang या slow हो रहा हो तो क्या करें ?
- मोबाइल slow charge हो तो क्या करें , फोन को Fast Charge कैसे करें?
3. कार्ड की स्पीड:
कार्ड खरीदते समय आपको इसकी स्पीड जानने की भी जरुरत है। यह मेमोरी कार्ड की मिनिमम राइट स्पीड होती है, जो मेगाबाइट्स प्रति सेकंड में होती है। फ़िलहाल चार स्पीड क्लास चलन में है- क्लास 2, क्लास 4, क्लास 6 और क्लास 10 सबसे अच्छी स्पीड वाला कार्ड क्लास 10 माना जाता है।
अंत में:
तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में जाना कि मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे ? यदि आपको ये Memory Card Buying Guide पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
- मोबाइल hang या slow हो रहा हो तो क्या करें ?
- मोबाइल slow charge हो तो क्या करें , फोन को Fast Charge कैसे करें?
- मेमोरी कार्ड खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे?
- मोबाइल फ़ोन की Battery Life कैसे बढ़ाये? (ये हैं 10 Best Tips)
- डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें | डाटा रिकवरी कैसे करे – Best Guide 2021
- Voice Typing Kaise Kare? (वॉइस टाइपिंग कैसे करें)
- 150 Useful Computer Shortcut Keys in Hindi
- Computer क्या हैं, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
- कंप्यूटर कीबोर्ड के बटन की जानकारी | कीबोर्ड की पूरी जानकारी
- Artificial Intelligence क्या हैं और ये कैसे काम करती हैं?
- Website Kise Kahte Hai, वेबसाइट क्या है, वेबसाइट के प्रकार
- Bitcoin क्या है, फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
- Drone Kya Hai, Drone कितने प्रकार के होते हैं?
- 2021 में Blogger से पैसे कैसे कमाये – जानिए 6 सबसे best tips
- 2021 में Youtube से पैसे कैसे कमाए – 6 Best तरीके
- Google से पैसे कैसे कमाये – 6 Best तरिके जानिए
- यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें – सबसे आसान तरीका जानिये
- Copyright Free Image Download कैसे करें? जानिए इसका सबसे बेस्ट तरीका