इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट के प्रकार एवं इंटरनेट के उपयोग क्या हैं, तथा internet की शुरुआत कैसे हुई? इन सब सवालों का आसान जवाब आपको इस एक ही आर्टिकल में मिलने वाला हैं।

अतः आप ये आर्टिकल last तक पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको इंटरनेट के बारे में जानकारी बेहतर तरीके से एक ही जगह पर मिल सकें।

आईये अब इंटरनेट को आसान भाषा में समझते हैं। internet kise kahte hai?

इंटरनेट क्या है? (इंटरनेट का परिचय इन हिंदी)

इंटरनेट विशाल नेटवर्क की एक ऐसी प्रणाली है जिसमे दुनियाभर के computers आपस में networks के माधयम से जुड़े होते है। यह ‘नेटवर्को का नेटवर्क’ कहलाता है जिसमे data transfer के लिए कुछ निश्चित नियम बनाये गए है जिन्हे TCP/IP (Transfer Control Protocol/Internet Protocol) कहा जाता है। 

Internet सूचना आदान-प्रदान करने का सबसे तीव्र माध्यम है। Internet कई छोटे-छोटे networks से मिलकर बना है इसलिए इसे internet या नेटवर्क का जाल कहते है।

इंटरनेट को तीन भागो में बांटा गया है – LAN, MAN, WAN  

LAN

यहाँ LAN का मतलब Local Area Network है। यानि यह Network का सबसे छोटा रूप है। इसको यू समझे- मान लीजिये किसी building में अलग-अलग स्थानों पर या एक पर कुछ computers मौजूद है।

अब उन सभी computers के बीच में data share करने network स्थापित करने के लिए उन्हें internet cable द्वारा आपस में connect लिया जाता है।

इस तरह उस building में रखे सभी computers के बीच में एक networks बन चुका है जो की सिर्फ उसी building तक ही सिमित है। इससे आगे यह network काम नहीं करेगा। इसलिए इसे LAN कहा जाता है। इसे सबसे तेज network भी कहा जाता है। 

MAN- 

जिस तरह हमने LAN को समझा की यह एक सबसे छोटा network है और इसका काम करने का दायरा भी सीमित है। इसलिए अगर इसकी limit को थोड़ा और बड़ा दिया जाये यानि इसमें कुछ और buildings या पूरे शहर की buildings में मौजूद सभी computers को आपस जोड़कर इस networks में शामिल कर लिया जाये तो यह एक बड़ा network बन जायेगा जिसे हम MAN या Matropoliton Area Network कहेंगे।

लेकिन इस network की speed, LAN के मुकाबले थोड़ी कम हो जाती है क्यूंकि इसमें information को आने- जाने के दौरान ट्रैफिक का सामना करना पड़ता हैं।

WAN- 

अगर पूरी दुनिया के सभी computers को आपस में network से connect कर दिया जाये तो यह एक विशाल network बन जायेगा जिसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए इसे WAN यानि Wide Area network कहते है। असल में इसे ही internet कहते है। 

WAN की स्पीड बाकि दोनों नेटवर्क के मुकाबले सबसे कम होती है। इसका कारण यह है क्यूंकि WAN के अंतर्गत Data को भारी traffic के बीच से होकर गुजरना पड़ता है जिसपर पहले से ही काफी मात्रा में data मौजूद रहता है।

Internet का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हिस्सा WWW (World Wide Web) है  जिसकी सबसे बड़ी विशेषता hypertext है जो की तत्काल cross-referencing का काम करता है।

इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास, internet ki jankari hindi me
इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास

यानि कि जब आप किसी web page पर मौजूद किसी अलग रंग के या underline किये गए text पर mouse pointer ले जाते है तो वो हाथ में बदल जाता है। जब आप उस text पर click करोगे तो वह text आपको किसी अन्य web page पर redirect कर देगा। 

इंटरनेट का उपयोग:

शुरुआती समय में इंटेरनेट का उपयोग सिमित कार्यो के लिए ही किया जाता था। लेकिन आजकल जब इंटरनेट पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा सस्ता हो गया और घर घर तक इंटरनेट पहुँच गया हैं तो अब इसकी मदद से कई छोटे बड़े कार्य किये जाने लगे हैं।

आजकल इंटरनेट ऑनलाइन पढ़ाई का जरिया बन गया है, ऑनलाइन social कम्युनिकेशन करना आसान हो गया हैं। अब आप ऑफिस या घर बैठे बैंकिंग कार्य आसानी से कर सकते हैं और ऑनलाइन खरीददारी भी अब और आसान हो गयी हैं।

इंटरनेट की मदद से अब आप अपने मोबाइल पर ही डिजिटल अखबार पढ़ सकते हैं, ऑनलाइन News channel देख सकते हैं। इसकी लोकप्रियता अब इतनी बढ़ गई हैं कि अब ये धीरे धीरे घरों से TV को replace करता जा रहा हैं।

इंटरनेट का इतिहास (Internet की शुरुआत कैसे हुई?)

Internet कि शुरुआत एक ऐसी प्रेरणा पर आधारित है जिसमे पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका के बीच चल रहे वैचारिक शीत युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा अपनी सेना के लिए संचार प्रणाली उपलब्ध कराना और किसी आकस्मिक खतरे जैसे परमाणु हमले से महत्पूर्ण ठिकानों पर स्थित super computers और महत्वपूर्ण Data को सुरक्षित रखना था।

इसलिए 1960 में अमेरिका में रक्षा बल परियोजना के लिए ARPANET के रूप में internet की शुरुआत हुई। 
वैसे अगर देखा जाये तो Internet एक क्रमिक विकास का नतीजा है जिसमे बहुत सारे computer scientists, programmer और engineers का योगदान रहा है।

लेकिन web आधारित internet का अविष्कार एक ब्रिटिश कंप्यूटर विज्ञानी Tim Berners- Lee द्वारा सन 1980 में स्विट्जरलैंड स्थित CERN प्रयोगशाला में किया गया था। उन्होंने ही सर्वप्रथम www यानि world wide web की शुरुआत की। 

इससे पहले दुनिया का पहला electronic message 1969 में एक कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर लियोनार्ड क्लेनरॉक द्वारा केलिफोर्निया विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला से Standard Research Institute पर भेजा गया। 

इसके बाद Internet के Protocol Suit जिसे हम TCP/IP भी कहते है की शुरुआत 1970 में Robert E. Kahn और Vint Cerf द्वारा की गई थी।  

अब बात करे 1990 के दशक के मध्यकाल की तो इस दौरान internet में एक क्रन्तिकारी बदलाव की शुरुआत हुई जिसमे e-mail, instant message, voice over internet protocol(VoIP), telephone calls, two-way interactive video call और www आधारित discussion forums, blogs, social networking और online shopping sites आदि प्रमुख सेवाएँ प्रारंभ हुई जिन्होंने internet को पूरी तरह से बदल दिया है। साथ ही इसमें अब भी लगातार बदलाव हो रहा है। 

FAQ (इंटरनेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न):

प्रश्न 1. दुनिया का पहला इंटरनेट कौन सा था?

उत्तर : दुनिया का सबसे पहला इंटरनेट ARPANET था जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अपने मिलिट्री संचार हेतु बनाया गया था।

प्रश्न 2. इंटरनेट का पुराना नाम क्या है?

उत्तर : ARPANET 

प्रश्न 3. इंटरनेट कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर : (1.) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) …
(2.) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network) …
(3.) वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network) …

प्रश्न 4. भारतीय इंटरनेट इतिहास क्या है?

उत्तर : भारत में इंटरनेट 1986 में शुरू हुआ था और तब यह केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए ही उपलब्ध था।

प्रश्न 5. इंटरनेट की विशेषता क्या है?

उत्तर : इंटरनेट दुनियां का सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क है। इसकी मदद से दुनिया के किसी कंप्यूटर डिवाइस से संपर्क करके उस तक तुरंत सूचनाएं पहुंचाई जा सकती है।

प्रश्न 6. इंटरनेट का कितना महत्व है?

उत्तर : इंटरनेट आज के समय की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गया हैं। इसका उपयोग अब तुरंत सन्देश पहुंचाने, बिज़नेस एवं व्यापार करने, शैक्षणिक कार्यों में, मनोरंजन करने, वैज्ञानिक एवं शोध कार्यों में और दूनिया के लगभग सभी क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोग किया जाने लगा हैं।

प्रश्न 7. दुनिया को इंटरनेट किसने दिया?

उत्तर : महान कंप्यूटर वैज्ञानिक विंटन सेर्फ़ और बॉब कान को इंटरनेट संचार प्रोटोकॉल का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है जिसका हम आज उपयोग करते हैं और उस सिस्टम को इंटरनेट कहा जाता है।

प्रश्न 8. इंटरनेट कहाँ से आता है?

उत्तर : इंटरनेट एक विशाल Networks का जाल हैं जिससे दुनिया भर के कंप्यूटर उपकरण आपस में एक इंटरनेट केबल से जुड़े रहते हैं जिसमें जानकारियां एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम तक पहुंचाई जाती है। अब ये Network System एक खास तरह के Internet Protocol के तहत काम करता हैं। इंटरनेट को चलाने में राउटर और केबल्स internet की backbone के रूप में कार्य करते है. जिन्हे ISP (Internet Service Provider) द्वारा प्रदान किया जाता हैं।

प्रश्न 9. कौन सा देश सबसे सस्ता इंटरनेट देता है?

उत्तर : इजराइल

प्रश्न 10. भारत में इंटरनेट कब आया था?

उत्तर : भारत में 15 अगस्त, 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा इंटरनेट सेवा शुरू की गयी थी।

प्रश्न 11. सबसे महंगा इंटरनेट कौन से देश में है?

उत्तर : दुनिया में सबसे महंगा इंटरनेट डेटा इक्वेटोरियल गिनी में है।

At Last:
तो दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे होंगे की Internet Kya Hai, Internet Ke Prakar और internet की शुरुआत कैसे हुई। मैं उम्मीद करता हूँ कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ये जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी प्राप्त हो सके। 
Thanks for visit here…

ये भी पढ़े –

By Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x