|

PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye? | Laptop Fast Trick 2025

क्या आपका computer slow हो गया है और क्या आप इसे मक्खन जैसा fast smooth चलाना चाहते है? अगर हां, तो अभी आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज मैं आपको अपने खुद के experience के आधार पर बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपने laptop या Desktop PC को एकदम नए जैसा fast कर सकते हो। तो आइये बिना देरी किये direct मुद्दे की बात करते है और जानते है Laptop ki speed kaise badhaye?/computer ki speed kaise badhaye?

Laptop ki speed kaise badhaye?

Unnecessary Programs बंद करो :

सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या PC में चल रहे unnecessary programs को बंद करो। क्यूंकि background में चल रहे ये programs कंप्यूटर की RAM और other sources इस्तेमाल करते रहते है। जिससे PC या लैपटॉप slow होने लगता है। इसलिए सिर्फ जरुरी programs ही open करके use करने चाहिए। और बाकि प्रोग्राम्स जो अभी use में नहीं आ रहे उन्हें बंद कर देना चाहिए।

background में चलने वाले programs को बंद करने के लिए Task Manager (Ctrl + Shift + Esc) को खोले और unnecessary programs को close कर दे।

Storage Clean Karo:

लैपटॉप में आपको unnecessory softwares भी uninstall कर देने चाहिए। इसके लिए आप ये step फॉलो करें – Control Panel > Programs > Uninstall a Program.

इसके साथ ही आपको Disk Cleanup tool की मदद से temporary files और junk data भी डिलीट कर देने चाहिए। ध्यान दे कि आपके PC या laptop में storage जितना ज्यादा clean रहेगा आपका लैपटॉप उतना अच्छा fast perform करेगा।

C Drive में पर्याप्त space रखो:

C drive एक ऐसी जगह है जिसमे computer की System files यानि Operating system रखा जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर software भी इसी drive में upload करके रखे जाते है।

इसके आप अलावा कंप्यूटर के Download, My Document, Desktop, Recycle Bin, आदि folders भी C Drive का ही हिस्सा होते है। इसलिए इन जगहों पर unnecessary files या folder बनाकर न रखे। और समय समय पर इन सभी folders को खाली करते रहे।

PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye, Laptop Fast Trick 2025

अगर आपका लैपटॉप बहुत ज्यादा slow हो गया हैं तो उसका एक reason इस सभी folders का overload हो जाना भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले Download, My Document, Desktop, Recycle Bin फ़ोल्डर्स को क्लीन करें और जरुरी files को C ड्राइव के अलावा बाकि किसी भी Drive में move कर दे।

RAM और Hardware Upgrade करो :

अगर आपके लैपटॉप या PC की RAM कम है और उसे बढ़ाओ। सिस्टम में user work के काम के हिसाब से ही RAM होनी चाहिए। लेकिन आजकल Operating System और Other Software बहुत Heavy files के साथ आने लगे है और प्रत्येक new update के साथ ये और ज्यादा heavy होते जाते है।

इसलिए system की better performance के लिए RAM कम से कम 4 GB से 8 GB होनी चाहिए। और अगर RAM इससे ज्यादा उपलब्ध हो तो और अच्छी बात होगी। इससे system कभी hang नहीं होगा और smoothly चलेगा। और आपको बार बार सिस्टम को क्लीन और refresh करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye, Laptop Fast Trick 2025

Better performance के लिए HDD के बजाय SSD (Solid State Drive) यूज़ करो। ये system की performance को बहुत ज्यादा improve कर देता है।

Disk Defragment Karo (HDD के लिए):

अगर आपके system में HDD (Hard Disk Drive) लगा हुआ है तो टाइम तो टाइम Disk Defragment करते रहे। Disk Defragment ऐसी process है जो कंप्यूटर में इधर उधर फैली हुई files और systematic तरीके से arrange करता है और Disk को optimize करता है। इससे disk में free space बनता है।

आसान शब्दों में कहे तो ये कुछ ऐसा ही है जैसे आप अपने कमरे में सफाई करने के बाद सभी चीजों को व्यस्थित तरीके से जमा देते हो। इससे कमरा साफ सुथरा भी दीखता है और उसमे खाली झग भी दिखाई देने लगती है।

Note: अगर आप SSD यूज़ कर रहे है तो आपको Disk Defragment करने की कोई जरूरत नहीं है। क्यूंकि SSD और HDD दोनों के mechanism में बहुत अंतर होता है और ये दोनों अलग तरीके से काम करते है।

Browser Optimize Karo:

ब्राउज़र, internet access करने वाला software होता है। जैसे Chrome, Mozella, Opera Mini, Safari इत्यादि। जब भी आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से internet explore करते है तो उसमे websites की cookies और browse cache इक्कठी होने लगती है। और ये सभी files RAM का ज्यादा यूज़ करती है। इसे इंटरनेट चलते समय कंप्यूटर slow होने लगता है और और ज्यादा load होने पर सिस्टम गर्म hang भी होने लगता है।

इसलिए समय समय पर Browse History, cache और cookies डिलीट करते रहे। Internet surfing के दौरान आपका सिस्टम बिल्कुल मक्खन की तरह चलेगा।

Malware Check Karo:

PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye, Laptop Fast Trick 2025

अपने सिस्टम में अच्छा सा Anti Virus Software अपलोड करे और regular basis पर antivirus scan चलाये ताकि malware या virus आपके system को slow न कर पाए।

अगर आपका सिस्टम ज्यादा powerful नहीं है तो Lightweight antivirus ही use करे ताकि वो ज्यादा resources न खाये।

System Optimize Karo:

1. Windows update:

PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye, Laptop Fast Trick 2025
PC/Laptop Ki Speed Kaise Badhaye

आप जिस भी system को use करते है चाहे Windows हो या Mac OS या फिर other सिस्टम उसे Update करें। अपडेट से अपने system को latest version में रखे। Windows update के लिए ये step follow करे – Settings > Update & Security > Windows

2. Driver Update:

Device Manage से graphics, sound, और network drivers को update करे या manufacturer की वेबसाइट से latest drivers download करें।

3. Visual Effects कम करें:

Settings > System > About > Advanced System Settings > Performance > “Adjust for best performance” select करे या custom settings में animations बंद करें। Power Plan: Control Panel > Power Options में “High Performance” mode select करें, लेकिन laptop के लिए battery life का ध्यान रखे।

4. Cooling Maintain करें :

laptop या कंप्यूटर के Fan aur vents को clean रखे ताकि बाहर से हवा अंदर जा सके और अंदर की गर्म हवा बहार निकल सके। ऐसा करने से system को overheating से बचाया जा सकता है।

Note: अगर आप laptop यूज़ करते है तो आप उसे बिस्तर,रवेदार कपड़ों आदि से दूर रखे और किसी सख्त सतह पर रखकर ही लैपटॉप का इस्तेमाल करें।

Windows Reset (Last Option):

अगर आपने सबकुछ करके देख लिया और फिर भी आपका PC system slow है या सही से work नहीं कर रहा तो आपको Windows reset करना चाहिए। या फिर Windows reinstall करनी चाहिए।

ये दोनों काम करने से पहले system का data backup जरूर ले ले।

Regular Maintenance:

  • System की better performance के लिए हर महीने disk cleanup, updates, और scans schedule करते रहें।
  • Third-party tools जैसे CCleaner या Advanced SystemCare यूज़ कर सकते है, लेकिन trusted sources से ही Download करें।

At Last:

फ्रेंड्स, आज आपने जाना कि Laptop ki speed kaise badhaye? उम्मीद करता हूँ कि ये सभी tips आपके लिए काम की साबित होगी और आपकी laptop slow होने की प्रॉब्लम दूर हो पायेगी। अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने friends और family के आठ share जरूर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *