Smart Kaise Bane? Personality Smart Banane Ke Top 10 Tips
दोस्तों! आज के इस modern जमाने में हर कोई स्मार्ट बनना और दिखना चाहता है और इसी बात को लेकर सबके मन में भी ये ही सवाल रहता है कि सबसे स्मार्ट कैसे बने? (How to become a smart person) परन्तु Smartness को लेकर हममे से ज्यादातर लोगों का नजरिया ही गलत है।
कुछ लोग यह सोचते है कि जो व्यक्ति दिखने में जितना ज्यादा सुन्दर है वो उतना ही ज्यादा Smart होता है परन्तु smartness को सिर्फ सुंदरता से नहीं आंका जा सकता। उसके लिए कई Qualities है जो एक व्यक्ति में होनी चाहिए।
तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप सबसे स्मार्ट कैसे बनेंगे और स्मार्ट बनने के लिए आपके अंदर कौन कौन से गुण होने चाहिए?
इस सभी सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। तो बस आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े और आप भी एक smart person बनने की और एक कदम बढ़ाये।
Personality Smart Banane Ke Top 10 Tips
दोस्तों! कोई भी इंसान जन्मजात स्मार्ट पैदा नहीं होता बल्कि उसकी आदते ही उसे स्मार्ट बनाती है जैसे- उसकी body language कैसी है, उसका attitude (नजरिया) कैसा है, किसी भी काम को करने का उसका style कैसा है, उसके विचार कैसे है, उसका हुनर, बोलने का तरीका, उसकी life style कैसी है आदि। इसके अलावा ऐसी और भी कई बातें है जो एक व्यक्ति को स्मार्ट बनाती है।
तो आईये अब हम जानते है कि आप स्मार्ट कैसे बनेंगे और smart बनने के लिए आपको किन बातों को follow करना चाहिए ? इसके लिए मैं आपको टॉप 10 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जो आपको भी एक smart person की लाइन में खड़ा करने में सक्षम हैं। तो आइये विस्तार से जानते है :
हमेशा Updated रहे
स्मार्ट व्यक्ति की पहचान होती है कि वो हमेशा अपने आस पास और देश दुनिया में होने वाली घटनाओं से अपने आप को Updated रखता है। उसे हर जरुरी बात का पता होता है।
इस वजह से ऐसे लोग समाज में अपनी एक अलग ही पहचान रखते है और अकसर लोग उनसे किसी न किसी मामले में सलाह और उनकी राय लेने की कोशिश भी करते है।
Body Language सुधारे
आपकी Body Language दुसरो को आपके बारे में काफी कुछ बता देती है। इसका मतलब है कि दूसरो के सामने आपके हावभाव, Face expression, उठने बैठने का तरीका, बातचीत करने का तरीका, दूसरो के सामने अपने आप को Present करने का तरीका कैसा है।
इसलिए जरुरी है कि आप भी अपनी Body Language पर ध्यान देने की कोशिश करें और जहां जरुरत हो उसमें सुधार करने की कोशिश करें।
बॉडी को फिट रखे
दोस्तों! एक कहावत है कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। यहाँ स्वस्थ शरीर का मतलब भारी भरकम और मोटे शरीर से नहीं है अपितु एक ऐसी स्वस्थ और fit body से है जो कि औसत आकार वाला सुडौल शरीर होता है।
आपने देखा होगा कि जो व्यक्ति daily जिम जाते है या कसरत (exercise) करते है उनका शरीर दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा आकर्षक नज़र आता है। और ऐसे में हर कोई उनसे आसानी से impress हो जाता है।
इसलिए दोस्तों अगर आप भी दुसरो के सामने अच्छा impression जमाना चाहते है तो आज से ही अपनी body को fit रखने के प्रयास करने शुरू कर दीजिये।
Related Articles:
- कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? ये हैं 17 Best Tips
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
समय पर काम को पूरा करने की आदत डाले
स्मार्ट लोगो में किसी भी काम को टालने की प्रवृत्ति नहीं होती है। ऐसे लोग अपने सभी काम समय पर पूरा करते है। उनके लिए समय की कीमत बहुत ज्यादा होती है।
ऐसे स्मार्ट लोग थोड़ी होशियारी के साथ भी काम करते है और अपने इसी हुनर की बदौलत वे आसानी से दुसरो से अपना काम भी निकलवा लेते है।
जिम्मेदारी ले
दोस्तों! जिम्मेदारी एक ऐसी चीज होती है जो आपको दुसरो के सामने भरोसेमंद इंसान बनाती है। फिर चाहे वो जिम्मेदारी आपके परिवार की हो या आपके ऑफिस में किसी काम की हो या फिर कुछ और।
ऐसे जिम्मेदार इंसान की हर कोई क़द्र करता है ओर ऐसे व्यक्ति एक smart person तरह समझे जाते है क्यूंकि सभी उनके बारे में ये ही सोचते है कि ये बंदा किसी भी काम को करने में सक्षम है।
इसलिए आप भी अपने ऊपर किसी न किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने की कोशिश करे और स्मार्ट पर्सन की तरह सोच बनाये। इससे हर जगह आपका मान सम्मान ही बढ़ेगा।
Related Articles:
Dressing Sence और साफ सफाई पर ध्यान दे
आपका पहनावा आपकी Personality (व्यक्तित्व) को दर्शाता है और पहली नजर में लोग आपके कपड़ो पर ही ध्यान देते है कि अपने क्या पहना हुआ है।
परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि आप ज्यादा तड़क भड़क वाले महंगे कपड़े ही पहने अपितु आप ऐसे कपड़े पहने जो आपके शरीर पर जँचते हो और जो properly आपके तन को भी ढकते हो। आपके कपड़े एकदम साफसुथरे कपड़े और सलीकेदार होने चाहिए।
इसके अलावा आप अपनी शारीरिक साफ सफाई पर भी ध्यान दे क्यूंकि फिर चाहे आप कितने ही बुद्धिमान क्यों न हो परन्तु यदि आप गंदे रहते है तो बेशक कोई भी आपको पसंद नहीं करेगा।
अतः आप नियमित रूप से स्नानं करे, समय पर Shaving करते रहें, नाखूनों को ज्यादा बड़ा न रखें, मुँह और दातो की नियमित सफाई करें और सिर के बालो को ज्यादा बड़ा न रखें।
उनमे प्रॉपर कंघी की हुई होनी चाहिए। कहने का मतलब है कि आप अपनी शारीरिक सुंदरता पर भी ध्यान दे।
आप ये भी पढ़े:
- आत्मविश्वाश कैसे बढ़ाये, Self Confidence बढ़ाने के 11 बेस्ट तरीके जानिए
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- अपने माइंड को रिलैक्स कैसे करें? ये 8 Best Tips जरूर अपनाये
दुसरो की नक़ल न करे
दुसरो की नकल करके आप आगे नहीं बढ़ सकते बल्कि एक नकलची के समान दुसरो के जैसे ही काम करेंगे। इससे लोग आपको सिर्फ नकलची ही समझेंगे। इसलिए आप अपना दिमाग लगाइये और कुछ अपने आईडिया पर काम करिये।
और अगर आपको समाज में एक अलग पहचान बनानी है तो आप कुछ ऐसा करे जो दूसरे व्यक्ति न करते हो या बहुत कम करते हो। फिर देखना लोग आपके बारे में ये बोलते दिखेंगे कि ये बंदा कितना smart है जो हमेशा कुछ न कुछ unique करता रहता है।
Related Article:
- Apne Aap Ko Busy Kaise Rakhe (ये 5 Best Tips हैं बहुत काम के)
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
हमेशा खुश रहे
दोस्तों, ख़ुशी एक ऐसी चीज है जो हर किसी के चेहरे पर रौनक ला देती है। इसलिए जो इंसान खुश रहता है वो किसी भी कठिन काम को आसानी से पूरा कर देने की ताकत रखता है।
एक खुश मिजाज इंसान का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है और हर कोई ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करना पसंद करता है।
Related Article:
- APJ Abdul Kalam Biography in Hindi | डॉ ए. पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
बुद्धिमान और समझदार बने
दोस्तो, आपकी बुद्धिमानी ही आपकी smartness को दर्शाती है। जैसे जैसे उम्र में आप बड़े होते जाते है लोगो की आपसे अपेक्षाये भी बढ़ती जाती है कि आप हमेशा बुध्दि और समझदारी से काम ले।
ये तो आप जानते ही होंगे कि एक बुद्धिमान इंसान की हर कोई क़द्र करता है और अक्सर ऐसे लोगो के समाज में काफी चर्चे भी होते है क्यूंकि ऐसे लोग किसी भी असंभव काम को अपनी बुद्धि और चतुराई के साथ आसानी से हल कर देते है।
नयी Skill सीखे
आजकल Competition का जमाना है और ऐसे में हर कोई आसानी से किसी भी काम में सफलता नहीं पा सकता। ऐसे में अब आपको अपनी skill बढ़ानी होगी ताकि चाहे आप किसी भी फील्ड में काम करे वहा आपकी demand सबसे ज्यादा हो।
इसलिए आप नयी नयी skills सीखते रहे। मेरे कहने का मतलब है कि आप Hard work की बजाय Smart work पर फोकस करे।
At Last:
आपको ये आर्टिकल (सबसे स्मार्ट कैसे बने) कैसा लगा और ऊपर सुझाये गए स्मार्ट बनने के टॉप 10 तरीके से आप कितने सहमत है इसके लिए आप हमे अपने अनमोल विचार नीचे कमेंट करके जरूर बताये। और इस जानकारी को अपने दोस्तों में भी शेयर करे।
धन्यवाद।
Related Article:
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये
- हमेशा खुद को Motivate कैसे रखे? (8 Best & Powerful Tips)
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
लाखों लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली Best Selling Self-Help Books
✔ Amazon पर उपलब्ध (Trusted & Verified)







hlo rakesh , really amazing article thanks for sharing with us ,,
Wow…bhut mast article hai.mujai bhut maza aya article padhne me.
Thanks Ranjot ji