आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि एक अच्छी जॉब पाने के लिए रिज्यूम कैसे बनाते हैं? या Computer Me Resume Kaise Banaye? साथ ही आपको Resume बनाते वक्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए? अतः आपसे कोई भी point मिस न हो इसलिए Resume Banane Ka Tarika जानने के लिए आप यह पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़े।
दोस्तों, एक अच्छी जॉब पाने के लिए आपका बनाया हुआ रिज्यूमे (resume) काफी अहम रोल अदा करता है।
इसलिए इसे सिर्फ एक normal biodata मानकर नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा क्यूंकि आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में एक अच्छी जॉब पाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर खूब मेहनत भी करता है और यही चाहता कि किसी भी तरह नौकरी के लिए उसे ही सेलेक्ट कर लिया जाये।
इसलिए जरुरी है कि पहले आप एक अच्छा Resume तैयार करे ताकि आप किसी भी interview में जाये तो आपके selection के chance सबसे ज्यादा हो।
तो आईये जानते है कि एक Perfect Resume कैसे बनायें और आपको Resume बनाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Computer Me Resume Kaise Banaye?
Computer में resume बनाने के लिए आपको MS-Word सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेना है। इसके बाद New मेन्यू में जाकर या ctrl+N दबाकर एक नयी blank file ओपन कर लेना है।
अब आप अपना resume टाइप करना शुरू कर सकते है परन्तु यहाँ आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है।
1- Font:
Resume टाइप करते समय आपको ज्यादा Stylish font सेलेक्ट नहीं करना है बल्कि Normal font ही use करना है जैसे Times New Roman, Ariel, Impact आदि।
Font size भी आपको न तो ज्यादा बड़ी रखनी है और न ही ज्यादा छोटी। Normally Font Size 12 और 14 ही ठीक रहती है।
इसके अलावा आप Resume को colorful बनाने की कोशिश न करें। मतलब आप पूरे content का सिर्फ एक ही Font colour रखे। अगर आप black colour कलर यूज करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योकी ये ज्यादा professional look देता है।
Read Also:
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए ?कामयाब होने के 10 Best टोटके
- लाइफ में हमेशा खुश कैसे रहे ? इन 21 सबसे Best Tips से जानिए
- खुद को पहले से बेहतर कैसे बनायें – 7 Best Tips
- करियर लाइफ में successful होने के 10 बेस्ट तरीके जानिए
2- Content:
Content से मतलब आपके resume में टाइप होने वाली सामग्री (content) से है। आप अपने resume में सिर्फ काम की ही बातें लिखें। इसमें आप झूठी और काल्पनिक बातें शामिल न करें।
इसके अलावा आप अपने resume को बेवजह ज्यादा बड़ा खींचने की कोशिश न करे। इसे अधिकतम 2 दो पेज तक ही सिमित रखने की कोशिश करे क्यूंकि ज्यादा बड़े resume को कोई भी पूरा नहीं पढ़ता है।
3- Grammer:
Resume बनाते समय अक्सर Typing mistakes या Grammer mistakes रह जाती है जो कि किसी भी recruiter को अच्छी नहीं लगती है और इससे सामने वाले में हमारे लिए Negetive effect पड़ता है।
अतः आप रिज्यूम को जब पूरा type कर ले तो अंत में उसे एक बार अच्छी तरह से check जरूर कर ले।
- स्मार्ट कैसे बने? स्मार्ट बनने के टॉप 10 तरीके जानिए।
- Current Affairs जल्दी याद कैसे करें? सबसे आसान तरीका जानिए।
4- Profile:
जब आप resume बनाये तो सबसे पहले अपनी profile के बारे में लिखे जिसमे अपना नाम, पता, मोबाइल या फ़ोन नंबर, ईमेल (यदि हो तो) जरूर शामिल करें।
इसके बाद अगले column में अपना short bio लिखे जिसमे अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्मथिति, भाषा( जो आप लिखना, पढ़ना और बोलना जानते हो),
Read Also :
- ये है भविष्य के 10 सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन
- Agriculture में करियर कैसे बनाये ?
- टूरिस्ट गाइड कैसे बने? पूरी जानकारी विस्तार जानिए।
5- Career Objective:
Career Objective अपने काम के प्रति आपकी commitment होती जो आप अपने recruiter से करते हो।
इससे आपके काम करने की style और company व काम के प्रति आपका समर्पण भाव झलकता है।
इसलिए आप अपनी profile से मैच करता हुआ Career Objective ही लिखे। इसके लिए आप internet पर search करके भी देख सकते हो।
6- Education:
इसमें आप अपनी Academic Qualification का जिक्र करे। यदि आपने एक से ज्यादा Digree या Diploma Course किये हुए है तो इन्हे आप अलग अलग पॉइंट बनाकर लिखे।
आप चाहे तो इन्हे Table format में भी लिख सकते है परन्तु आजकल table format का यूज़ बहुत कम किया जाता है। इसके बजाय आप उन points को bullet List format भी लिख सकते है।
- आत्मविश्वाश (Self Confidence) कैसे बढ़ाये? – 9 Best Tips
- हमेशा खुद को Motivate कैसे रखे – (8 Best & Powerful Tips)
7- Experiance:
Education के बाद आप अपने Work Experiance के बारे में विस्तार से बताये। इसमें आप अपने सभी Work Experiance को शेयर कर सकते हो।
इसमें आप अपने सभी अनुभवों का जिक्र अलग अलग पॉइंट बनाते हुए ही करें। आप सभी पॉइंट्स को date wise sort करते हुए लिखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
8- Skills:
Skill का मतलब किसी काम को करने का कौशल या गुण होता है। यानि आपके पास education और experiance के अलावा किसी अन्य काम को करने का क्या क्या हुनर है, जैसे हो सकता है की आपको photography करने का हुनर हो, या आपको public speaking आती हो, या आप किसी को अपनी बात मनवाने में माहिर हो, या गाड़ी अच्छी चला लेते हो आदि कुछ भी हो सकता है।
तो इस प्रकार आप अपने अंदर मौजूद सभी skills का जिक्र अपने resume में जरूर करे क्यूंकि इससे कंपनी में आपको कोई नया Roll मिल जाये या हो सकता है कि आगे चलकर आपकी ये स्किल आपके जल्दी promotion का कारण बन जाये।
अंत में,
तो friends, इस लेख में आपने जाना कि Computer Me Resume Kaise Banaye? और resume बनाते वक्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
आप ये भी पढ़े:
- ऑनलाइन IAS एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?
- आप एक IAS ऑफिसर कैसे बनेंगे ?
- किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे ?
- इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ?
- सबसे Smart कैसे बने ? स्मार्ट बनने के टॉप 10 तरीके जानिए
- Personality Development Kaise Kare – 23 Best Tips
- होशियार कैसे बने, अपने आपको होशियार कैसे बनाये ? (20 Best Tips)
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने? – 10 सबसे पावरफुल टिप्स
- अपने आप को busy कैसे रखे? 5 Best Advice
- मन क्यों भटकता है , मन को एकाग्र कैसे करे- 10 Best Tips
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए ?कामयाब होने के 10 Best टोटके
- लाइफ में हमेशा खुश कैसे रहे ? इन 21 सबसे Best Tips से जानिए
- खुद को पहले से बेहतर कैसे बनायें – 7 Best Tips
- करियर लाइफ में successful होने के 10 बेस्ट तरीके जानिए
- आत्मविश्वाश (Self Confidence) कैसे बढ़ाये? – 9 Best Tips
- हमेशा खुद को Motivate कैसे रखे – (8 Best & Powerful Tips)
- मन क्यों भटकता है , मन को एकाग्र कैसे करे- 10 Best Tips
- जीवन में सफलता पाने के तरीके – 13 Best Tips