Personality Development Kaise Kare? | Personality Development 10 Best Tips
आज के समय में सफलता पाने के लिए सिर्फ पढ़ाई या डिग्री ही नहीं, बल्कि एक Good Personality होना भी बेहद ज़रूरी है। आपका व्यवहार, सोच, body language और बातचीत का तरीका ही लोगों के सामने आपकी पहचान बनाता है। एक अच्छा व्यक्तित्व न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि समाज में आपकी value भी मजबूत करता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Personality Development Kaise Kare तो इस लेख में बताए गए आसान और practical tips आपकी personality को बेहतर बनाने में जरूर मदद करेंगे।
Personality Development 10 Best Tips
Body Language कैसे सुधारे
आपकी body language सामने वाले को दूर से ही आपके बारे बहुत कुछ बता देती है। आपका उठने बैठने का तरीका, हाव-भाव, चाल-ढाल और आपके चेहरे के expression कैसा है ये सब आपकी body language को represent करते है।
अतः एक good personality के लिए आपको अपनी body language पे काफी ज्यादा ध्यान देने की जरुरत हैं। अगर आप stress कम करना चाहते हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें 👇
बातचीत का तरीका बेहतर कैसे करें
बातचीत करते समय आपके अंदर आत्मविश्वास और विनम्रता झलकनी चाहिए। यानि जब भी आप किसी से बात करे तो गुस्से में या एक दम झल्लाहट के साथ बात न करें बल्कि विनम्रता के साथ अपनी बात कहे।
इसके साथ ही बातचीत के दौरान आप सही टोन व उचित शब्दों का प्रयोग करें। बिना सोचे समझे कोई अनर्गल बात न कहे। अगर आप किसी बात पर असहमत है तब भी आप विनम्रता से अपनी बात कह दे।

सामने वाले को भी गौर से सुने और उसे भी बोलने का मौका जरूर दे। आप सामने वाले से नजरे मिलाकर बात करें ताकि उसे भी लगे कि आप बातचीत में काफी confident है और आप उसकी बात पे ध्यान दे रहे हैं।
हमेशा खुश मिजाज कैसे रहे
आपने देखा होगा कि कुछ लोग जब भी किसी से बात करते है तो वे हमेशा अपनी जिंदगी का रोना धोना लेकर बैठ जाते है। ऐसे लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता हैं क्यूंकि ऐसे इंसान दूसरों को दुःखी करने का काम करते है।
इसके विपरीत अगर आप एक ऐसे इंसान से मिलते है जो बातचीत में काफी खुश मिजाज है और अपनी बातों से वो आपको भी खुश कर दे तो आप ऐसे इंसान से बार मिलना चाहोगे।
अतः आपको भी ठीक ऐसा ही इंसान बनकर रहना चाहिए। फिर शुरुआत में भले ही आपको ये जबरदस्ती करना पड़े लेकिन सच मानिये दोस्तों इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
Related Article:
- 65 सबसे अच्छे अनमोल वचन | बेहतरीन अनमोल वचन 2025
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये
Stylish Kaise Dikhe
थोड़ा smart look की तरफ भी आपको ध्यान देना चाहिए। इसमें आप अपने dressing sense यानि पहनावे, hair style पर ध्यान दे। कहने का मतलब है कि आप थोड़े stylish भी बने ताकि आपका look पहले से भी ज्यादा बेहतर नजर आये।
बेवजह गुस्सा न करें
किसी गलत बात पर गुस्सा करना तो जायज है लेकिन बात-बात पर गुस्सा करना आपकी Personality को ख़राब कर सकता है। इसलिए आपको बिना बात गुस्सा करना हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए।
Body Fit Aur Healthy Kaise Rakhe
Good Personality के लिए आपको अच्छा दिखना भी जरुरी है। अगर आप शारीरिक रूप से एकदम फिट रहेंगे तो आप आकर्षक दिखेंगे और लोग आपकी तारीफ भी करेंगे।
अक्सर आपने कई celebrities को देखा होगा जो उम्र में तो काफी बड़े होते है परन्तु अपने शरीर को इस तरह से maintain रखते है जिससे उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता।
अतः राज़ की बात यही हैं कि आप अपनी body को fit और स्वस्थ रखने के लिए आप रोजाना exercise करे और कम से कम 3-4 किलोमीटर पैदल चले।
Must Read:
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता – Best Guide 2025
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
- Apne Aap Ko Busy Kaise Rakhe (ये 5 Best Tips हैं बहुत काम के)
लोगों की हेल्प क्यों करें
जब आप ज़रूरत पड़ने पर किसी की मदद करते हैं तो ऐसे लोग आपको कभी भूलते नहीं है।
ऐसा करने से आप लोगों के दिलों में जगह बना लेते है और लोग आपको दुआएँ भी देते है। इसलिए आपसे जितना हो सके दूसरों की मदद करे वो भी बिल्कुल निस्वार्थ भाव के साथ
संस्कारी क्यों बनना चाहिए
संस्कारी से मतलब आपके अंदर दुसरो से बातचीत और व्यवहार करने के कितने etiquette या manners है। आप अपने से बड़े छोटो के साथ किस तरह से पेश आते हो, किस तरह से उनसे बात करते हो।
आप दुसरो से कैसा व्यवहार करते है यह आपके संस्कार ही तय करते है। इसलिए आप अपने अंदर ऐसे गुण विकसित करे कि लोग अपने आप ही आपकी तारीफ करने लग जाये।
Useful Guide:
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका 2025
- Mentally Strong Kaise Bane? – 10 Best Tips
ईमानदार बने
ईमानदार व्यक्ति पर हर कोई भरोसा कर लेता है। ऐसे व्यक्ति अपने काम को भी पूरी लगन व निष्ठा के साथ करते है। एक ईमानदार व्यक्ति का समाज में खूब आदर व सम्मान होता है।
आलस कैसे दूर करे
एक आलसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को कोई भी पसंद नहीं करता है क्यूंकि ऐसे व्यक्ति टालू किस्म के होते है जो किसी भी काम को सही समय पर नहीं करते और उसे टालते रहते है।
अतः यदि आपके अंदर भी ऐसी आदत है तो इस आदत को अभी से ही बदलना शुरू कर दे।
उपरोक्त के अलावा भी ऐसी कई बातें है जो आपकी Personality Development में काफी हेल्प करेगी और जिन्हे आपको अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए। जैसे :-
- व्यवहार कुशल बने।
- स्मार्ट वर्क करने की आदत डाले।
- आप अपनी शारीरिक सुंदरता पर भी ध्यान दे।
- लाइफ में कुछ अच्छा व बड़ा करें जिससे लोग आपको जाने।
- झूट न बोले और झूठे वादे कभी न करे।
- अपनी कमिटमेंट यानि कही गयी बात पर कायम रहे।
- फालतू की बातों से दूर रहे जैसे :- लड़ाई झगडे न करें, किसी की बुराई न करे, दूसरों की लाइफ में कभी interfere न करें।
- शिष्टाचारी व निष्ठावान बने।
- दूसरों की बातों को भी सुने और उनपे गौर करे।
- पॉजिटिव सोच रखे और अपने आप पर पूरा भरोसा करे।
- अपने अंदर रेगुलर सुधार (improvement) लाते रहे।
- अच्छे और गुणवान लोगो से दोस्ती करें।
- अपनी भाषा शैली सुधारे
FAQs (Frequently Asked Questions):
प्रश्न – पर्सनैलिटी का क्या मतलब होता है?
उत्तर : किसी भी इंसान के विशेष गुण और उसकी विशेषताएं आदि उसके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं।
प्रश्न – व्यक्तित्व के कितने आधार है?
उत्तर : व्यक्तित्व के तीन प्रकार होते है : – अंतर्मुखी, बहिर्मुखी और उभयमुखी
प्रश्न – व्यक्ति में कौन कौन से गुण होने चाहिए?
उत्तर : सच्चाई
ईमानदारी
कर्तव्यनिष्ठा
विचारशील/समझदार होना
बात का पक्का होना
सकारात्मक होना
प्रश्न – पर्सनालिटी कैसे सुधारे या एक अच्छा व्यक्तित्व कैसे बनाएं?
उत्तर : (1) बॉडी लैंग्वेज सुधारे
(2) बातचीत का तरीका सुधारे
(3) खुश मिज़ाज रहे
(4) थोड़े स्टाइलिश बने
(5) बेवजह गुस्सा न करें
(6) बॉडी को फिट एवं स्वस्थ रखें
(7) लोगों की सहायता करें
(8) संस्कारी बने
(9) ईमानदार बने
(10) आलस से दूर रहे
अंत में: तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि Personality Development Kaise Kare? अगर लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें।
आप ये भी पढ़े:
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
- अपने माइंड को रिलैक्स कैसे करें? ये 8 Best Tips जरूर अपनाये
- Top 25 Time Management Tips in Hindi | टाइम मैनेजमेंट कैसे करें?
- दुनियाँ में सबसे स्मार्ट कैसे बने? | Smart Kaise Bane- 10 Best Tips
- APJ Abdul Kalam Biography in Hindi | डॉ ए. पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
Recommended Books for Personality Development (ये books confidence, communication और mindset improve करने में मदद करती हैं)
✔ Amazon पर उपलब्ध (Trusted & Verified)




