अगर आप एक ऐसे Business की तलाश में हैं जो कम बजट में शुरू किया जा सके और जिसके लिए ज्यादा Skill की भी जरूरत न हो तो मैं आपको suggest करूँगा कि आप सब्जी का बिज़नेस शुरू करें। और आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हरी सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Sabji Ka Business Kaise Kare)
सब्जीयां, हर घर में काम आने वाली एक दैनिक जरुरत हैं और सब्जी का बिज़नेस साल भर चलने वाला बिज़नेस हैं। अगर आप अपने आसपास देखेंगे तो आपको हर रोज अपने गली मोहल्ले में और सब्जी मंडी में रेहड़ी या दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यापारी देखने को मिल जायेंगे।
इसलिए इस बात की पूरी सम्भावना हैं कि सब्ज़ी का व्यापार करना एक फायदे का सौदा हो सकता हैं। हालाँकि एक बात हैं कि इस बिज़नेस में सबका अपना अपना अलग अंदाज होता हैं। कुछ लोग रिटेल में सब्जी का व्यापार करते हैं वहीं कुछ लोग थोक में इस व्यापार को करते हैं। अब ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस तरह से इस बिज़नेस को करना चाहते हैं।
यहाँ हम थोक और रिटेल दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। आईये अब जानते हैं कि Sabji Ka Business Kaise Kare?
सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
1. रिसर्च करें:
सब्जी का बिज़नेस कई तरीकों से किया जाता हैं, जैसे – थोक में बेचना, सब्जियों का ट्रांसपोर्टेशन करना, सब्जियां उगाना, रिटेल में बेचना। तो पहले आप ये decide करें कि आप सब्जी का व्यापार किस तरह से शुरू करना चाहते हैं।
थोक में बेचना:-
अगर आप थोक में सब्जी का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थोक व्यापार के लिए आपको – Trade Licence, Registration इत्यादि की जरूरत होने वाली हैं। इसके साथ ही थोक बिज़नेस में आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन शुरुआत आप 50,000 से भी कर सकते हैं।
सब्जी के थोक व्यापार के लिए आपको एक बड़े Store Room की जरूरत होगी जहां पर आप सब्जियों को स्टोर करके रख सको और आवश्यकतानुसार उन्हें रिटेलर्स को बेच सको।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या हैं (PMMY) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
- नौकरी एवं व्यापार में सफलता के उपाय | Career Growth Tips (10 Best Tips)
- इंडिया में कौन सा बिजनेस फायदेमंद है? Best Small Business Idea
रिटेल में बेचना:-
रिटेल में आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की कोई जरुरत नहीं होती हैं। इसकी शुरुआत आप 2 या 3 हजार रुपयों से भी कर सकते हैं। शुरुआत में आपको कुछ Tools की जरुरत होगी जैसे- सब्जी तोलने के लिए कांटा या तुला और साथ में 50 ग्राम से लेकर 5 किलो तक के सभी बाट।
इसके साथ अगर आप घूम घूम कर गली मोहले में सब्जी बेचना चाहते हैं तो आपको एक वाहन ही जरुरत होगी। जैसे बाइक, ठेला या ऑटो आदि।
उपरोक्त सभी खर्चे सिर्फ शुरुआत में ही होंगे लेकिन बिज़नेस अच्छा चलने की स्थिति में आप इस Investment को कुछ ही महीनों में निकाल सकते हैं।
एक और बात ये कि इस Retail Business के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस या registration की कोई जरूरत नहीं हैं। हां अगर कुछ सालो बाद आपका बिज़नेस अच्छा खासा बढ़ता हैं तो आप अपने इस बिज़नेस को registerd जरूर करवाए।
- Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye? (7 Best Business Ideas)
- मछली पालन कैसे करें? | मछली पालन की सही जानकारी
- Job Ke Sath Business Kaise Kare? (Best Guide 2023)
2. मार्केट का चयन करें:
मार्केट का चयन किसी भी बिज़नेस के बहुत ही जरुरी फेक्टर होता हैं। इसलिए आप थोक बिज़नेस के लिए सबसे पहले अपने आसपास सब्जी बेचने वाले छोटे retailers के बारे जाने कि वे अपना माल कहां से खरीदते हैं और कितने retailers हैं जो आपके माल को खरीद सकते हैं।
तो वहीं retailers के लिए जरुरी हैं कि वो ये decide करें कि उन्हें किस तरह अपना माल बेचना हैं जैसे – गली-मोहल्लों में घूम घूम कर या फिर मार्केट में किसी जगह पर रेहड़ी या दुकान लगाकर बेचना आदि।
अगर आपको दुकान या रेहड़ी लगाकर सब्ज़ी बेचना हैं तो आपको इसके लिए मार्केट में कोई दुकान या जगह किराये पर लेनी होगी। मेरे हिसाब से सब्जी मंडी सबसे अच्छी जगह हैं क्यूंकि यहाँ पर सिर्फ सब्जी खरीदने वाले ग्राहक ही ज्यादा आते हैं। ऐसे में बिक्री अच्छी होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
इसके अलावा आप अपने घर में भी दुकान लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। हालांकि इसके लिए आपको अपना एक बहुत अच्छा customer base बनाना होगा ताकी लोग घर बैठे ही आपसे सब्जी खरीद सकें।
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- 2023 में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं, क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
3. अच्छे व्यापारी से माल खरीदें:
सब्जियां खरीदने के लिए आपको एक ऐसे व्यापारी से माल खरीदना होगा जो आपको हमेशा अच्छी Quality की सब्जियां बेचे। सब्जी के थोक व्यापार के लिए आप चाहे तो Direct किसानों से भी सब्जियां खरीद सकते हैं। इससे आपको काफी सस्ते दाम पर सब्जियां मिल जाएगी।
इससे आपको हमेशा ताजा सब्जियां ही खरीदने को मिलेगी जिससे आपके ग्राहक भी खुश होकर सब्जिया खरीदना पसंद करेंगे।
इसके विपरीत एक रिटेलर्स को अपने आस पास की किसी बड़ी सब्जी मंडी से एक अच्छे विक्रेता से ही सब्जिया खरीदनी चाहिए। आप चाहे तो अलग अलग व्यापारियों से भी सब्जियां खरीद सकते हैं।
- Top 25 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business in Hindi
- 2023 Me Cloth Ka Business Kaise Kare | कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें?
- बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी – 17 Best Business Ideas
4. थोड़ा प्रचार भी करें:
आजकल मार्केट में competition भी ज्यादा बढ़ गया हैं। ऐसे में सब एक दूसरे को पीछे छोड़ने का भरसक प्रयास करते हैं। तो ऐसे में आपको भी शुरुआत में अपने सब्जी के व्यापार के बारे में थोड़ा प्रचार करने की जरुरत होगी ताकि आपका बिज़नेस लोगों तक पहुंचे और आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिल सकें।
5. साफ़ सुथरी व ताजा सब्जी ही बेचे:
किसी भी व्यापार को Boost होने में में प्रोडक्ट की Quality ही एक बेहद अहम Role निभाती हैं। इसलिए आप अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ताजा और अच्छी क्वालिटी की सब्जियां ही बेचने की कोशिश करें।

वैसे साक सब्जी सबसे जल्दी ख़राब होने वाले products की लिस्ट में आती हैं। इसलिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जल्दी ख़राब होने वाली सब्जियों को पहले ही बेचने का प्रयास करें।
और अगर फिर भी किसी कारणवश सब्जियां ख़राब हो जाये तो उन्हें किसी भी ग्राहक को न बेचे। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आप अपने ग्राहक की विश्वश्नीयता खो देंगे और वो ग्राहक शायद फिर कभी आपसे कोई भी चीज खरीदना नहीं चाहेगा।
- 2023 में गांव में कौन सा बिजनेस करें | गांव में पैसे कमाने के 21 Best तरीके
- लहसुन की उन्नत खेती कैसे करें | lahsun ki kheti kaise kare?
- 11 Best Agriculture Business Ideas in Hindi | Kheti Se Paise Kaise Kamaye?
6. उधारी देने से बचें:
सब्ज़ी का बिज़नेस अगर आप अपने घर से कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप उधारी देने से बचे क्यूंकि इस बिज़नेस में हर रोज़ 1, 2 रूपये करते करते एक बहुत बड़ा amount उधारी में ही चला जाता हैं।
और जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि सब्जी के बिज़नेस में आपके आसपास कितने ज्यादा व्यापारी मौजूद होते हैं। इसलिए उधारी बढ़ने पर ग्राहक भी दूसरे व्यापारी से सब्जियां खरीदना शुरू कर देगा और अंततः इससे आपको ही नुकसान होगा।
At Last:
तो आपने इस पोस्ट में सब्जी के बिज़नेस के बारे में विस्तार से जाना। इसके साथ ही फल के बिज़नेस के लिए भी आप ठीक ये ही तरीका अपना सकते हो। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी (Sabji Ka Business Kaise Kare) पसंद आयी होगी।
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही यदि कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye? (7 Best Business Ideas)
- मछली पालन कैसे करें? | मछली पालन की सही जानकारी
- शेयर मार्केट की जानकारी | शेयर मार्केट को कैसे समझें ?
- आईपीओ क्या होता हैं और कंपनियां IPO क्यों लाती हैं, आईपीओ में कैसे निवेश करें?
- Top 25 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business in Hindi
- 2023 Me Cloth Ka Business Kaise Kare | कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें?
- 2023 में गांव में कौन सा बिजनेस करें | गांव में पैसे कमाने के 21 Best तरीके
- लहसुन की उन्नत खेती कैसे करें | lahsun ki kheti kaise kare?
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- 2023 में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- 12 Best ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट जहां से लाखों कमाए
- लोन की जानकारी- लोन के प्रकार एवं लोन कैसे ले?
- Online Business Kaise Kare in Hindi? (2023 Best Tips)
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका – Best Guide
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- freelancing किसे कहते हैं, फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए?
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें? (Best Guide)
- 2024 में कम लागत का बिजनेस कौनसा करें | Best Small Business Ideas
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi? Best Guide
- Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye – Best Guide 2023