अगर आपके पास अपनी एक कार हैं और वो आपके ज्यादा काम में नहीं आती हैं तो ऐसे में आप उससे पैसा भी कमा सकते हैं और आज इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं की Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?
तो आईये इसके बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?
सबसे पहले यह जान लीजिये कि कार से पैसे कमाने के लिए आपको कौन-कौनसे जरुरी Documents की आवश्यकता होंगी। तो इसके लिए ये हैं जरुरी दस्तावेज:
- पहचान पत्र
- पुलिस सत्यापन/पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन बीमा
- Vehicle Permit
- Certificate of Registration (RC)
- आपका फोटो
- स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन
1. Cab कंपनियों से जुड़े:
आपने Ola या Uber जैसी कंपनियों का नाम तो सुना ही होगा। ये एक तरह की App Based Cab कंपनीयां हैं जो Customers को घर बैठे ही Taxi की सुविधा प्रदान करती हैं। यानि जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन टैक्सी बुक करता हैं तो उसको घर बैठे या फिर वो जहां कही भी किराये पर टैक्सी मंगवाना चाहता हैं उसे इन कंपनियों के माध्यम से Taxi या Car उपलब्ध हो जाती हैं।

इसके लिए पहले कस्टमर को अपने फोन द्वारा कैब कंपनी के मोबाइल एप्प से Taxi की Booking करनी होती हैं और कार उपलब्ध हो जाने तथा कस्टमर को अपने गंतव्य तक पहुंचा देने के बाद Customer द्वारा जो Payment किया जाता हैं उसमें से कुछ हिस्सा Cab Company रख लेती हैं और बाकि हिस्सा टैक्सी मालिक को उसके Bank Account में जमा कर दिया जाता हैं।
इन कंपनियों का कई टेक्सी मालिकों से टाई अप रहता हैं या कहें कि लाखों व्यक्ति अपनी कारों का यहाँ Registration करवा कर रखते हैं ताकि उन्हें भी घर बैठे ही Customer मिल सकें।
बस इसी तरिके से ये कैब कंपनियां काम करती हैं। इसमें Customer, कार मालिक और कैब कंपनियों का तीनों का फायदा हो जाता हैं।
इसमें आप चाहे तो खुद Driving कर सकते हैं या इसके लिए अलग से कोई Driver रख सकते हैं। एक और बात कि आपके पास जितनी ज्यादा कारें होंगी आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
तो इस प्रकार आप Ola, Uber, जैसी कंपनियों के साथ जुड़कर अपनी कार से आसानी से 30,000 से 50,000 रूपये महीने के कमा सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं, क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या हैं (PMMY) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
Cab कंपनियों से होने वाले फायदे:
- यहाँ आप अपने काम के घंटे खुद निर्धारित करते हैं।
- आपको घर बैठे ही अपने फ़ोन पर बुकिंग मिल जाती हैं।
- यहाँ आप पेमेंट, Daily Basis पर आसानी से पा सकते हैं।
- भारत के लगभग सभी शहरों में Online Cab की सुविधा उपलब्ध हैं।
- यहाँ 24X7 घंटे Helpline Support मिलता हैं।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- मछली पालन कैसे करें? | मछली पालन की सही जानकारी
- Top 25 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business in Hindi
2. Travel Agency से जुड़े:
आपके शहर में कई Tour and Travel Companies जरूर होंगी। ये ट्रेवल कंपनियां पूरे देश भर में Traveling Services उपलब्ध कराती हैं।
इसके लिए वैसे तो इनकी खुद की कई गाड़ियां (कारें, बसें) होती हैं लेकिन कुछ कंपनियां थर्ड पार्टियों की गाड़ियां भी इस्तेमाल करती हैं। इसके अंतर्गत वो कमीशन बेस पर काम करती हैं।
इस प्रकार आप इन ट्रेवल कंपनियों से सम्पर्क करके अपनी कार को Booking के लिए लगा सकते हो।
- 2023 Me Cloth Ka Business Kaise Kare | कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें?
- 2023 में गांव में कौन सा बिजनेस करें | गांव में पैसे कमाने के 21 Best तरीके
3. शादीयों में बुकिंग लेना शुरू करें:
जैसा कि आप जानते ही हो कि आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन के लिए कार का इस्तेमाल जरूर होता हैं। भले ही हर व्यक्ति के पास खुद की कोई कार न हो लेकिन शादी के दौरान उनके द्वारा कार का इस्तेमाल जरूर होता हैं।
शादियों के दौरान कारों की बुकिंग भी काफी महंगी होती हैं। इसके अलावा शादियों में लगभग हर प्रकार की कारों की डिमांड रहती हैं। फिर चाहे वो मर्सिडीज या रोल्स रॉयस ही क्यों न हो। ऐसे अवसरों पर प्रति घंटे के हिसाब से कार बुक की जाती हैं।
कुछ लोग जिनके पास एक से ज्यादा महंगी कारें होती हैं वो इसी तरह से कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं।
ऐसे ही एक शख्श हैं रमेश बाबू, जो बंगलुरू के रहने वाले हैं, जो पेशे से तो नाई (Barber) हैं लेकिन पिछले तीन दशकों से वो Car Rental का बिज़नेस भी करते हैं और आज उनके पास 400 से भी ज्यादा महंगी कारों का कलेक्शन हैं जिनमें BMW, Rolls Royce, Jaguar जैसी Luxery गाड़ियां भी शामिल हैं।

इसलिए आज रमेश बाबू भारत के ‘करोड़पति नाई’ के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने रमेश टूर्स ऐंड ट्रैवल कंपनी की भी स्थापना की हैं और वो दिल्ली, चैन्नई और बेंगलुरु से अपना बिज़नेस सफलतापूर्वक चला रहे हैं।
तो इस प्रकार आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिज़नेस में आप कितना अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- लहसुन की उन्नत खेती कैसे करें | lahsun ki kheti kaise kare?
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- 11 Best Agriculture Business Ideas in Hindi | Kheti Se Paise Kaise Kamaye?
4. School/Coaching में कार लगाएं:
आप अपनी कार को किसी स्कूल या कोचिंग में बच्चों को लाने ले जाने के लिए भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप स्कूल स्टाफ को भी लाने ले जाने के लिए मासिक चार्ज पे अपनी कार को उपलब्ध करा सकते हैं।
इसके लिए आपको हर दिन एक फिक्स टाइम के लिए अपनी कार को तैयार रखना हैं। यदि आपके पास समय नहीं हैं तो आप ड्राइवर भी रख सकते हैं।
इस काम में आपकी कार केवल कुछ ही घंटे के लिए इस्तेमाल होती हैं और बाकि समय आप दूसरे कामों में अपनी कार use कर सकते हैं।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- 2023 में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
5. Daily Route पे कार चलाये :
आप चाहे तो अपनी कार को Daily Route पे भी चला सकते हैं। यानि बस की तरह पैसेंजर गाड़ी के रूप में भी अपनी कार को Daily Route पे चला सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार के लिए Commercial Number लेने होंगे जो कि पीले (yellow color) रंग की नंबर प्लेट पर issue किये जाते हैं।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- (1 लाख रूपये महीना) Youtube Se Paise Kaise Kamaye?
- 2023 में फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? पूरी जानकारी आसान भाषा में समझिये
- आईपीओ क्या होता हैं और कंपनियां IPO क्यों लाती हैं, आईपीओ में कैसे निवेश करें?
6. Campanies या Call Center में कार लगाएं:
कुछ बड़े शहरों में कई कंपनियां या Call Centers अपने Employees को ऑफिस लाने ले जाने के लिए कार किराये पर लेती हैं। इसके लिए वो Monthly Basis पर Payment करती हैं।
आप चाहे तो अपनी कार को इस तरह किसी भी कंपनी में किराये पर लगाकर प्रति व्यक्ति के लिए किराया निर्धारित कर सकते हैं।
- Job Ke Sath Business Kaise Kare? (Best Guide)
- इंडिया में कौन सा बिजनेस फायदेमंद है? Best Small Business Idea
- शेयर मार्केट की जानकारी | शेयर मार्केट को कैसे समझें ?
7. कार को Rent पर दें:
आपके आसपास या शहर में कई लोग होंगे जो अपनी जरूरत के लिए कार रेंट पर लेना चाहते हैं। आप ऐसे लोगों के लिए भी अपनी कार रेंट पर दे सकते हैं और पूरे दिनभर या घंटे के हिसाब से पेमेंट ले सकते हैं। आप चाहे तो RentalCars.com, ZoomCar.com जैसी वेबसाइट पर भी अपनी कार को लिस्ट करा सकते हैं।
इससे भी आपको घर बैठे ही costumers मिलेंगे। इससे भी आप हर महीने 25000 हजार से 50000 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
8. Car चलाना सिखाएं:

कई लोग जब अपने लिए कार खरीदते हैं या उन्हें Driving Licence बनवाना होता हैं तो इसके लिए पहले उनको कार चलाना सीखना जरुरी होता हैं। ऐसे में Car Driving School उनके लिए एक बेहतर विकल्प होता हैं। इस प्रकार अगर आपकी Driving Skill अच्छी हैं तो आप दूसरे लोगों को भी कार चलाना सीखा सकते हैं। Car Driving School शुरू करने के लिए आपको Govt. से लाइसेंस लेना पड़ेगा।
FAQs (पर्सनल कार से कमाई कैसे करें?Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye?)
पर्सनल कार से कमाई कैसे करें?
उत्तर : अपनी पर्सनल कार से पैसे कमाने के आजकल कई तरीके है जैसे आप zoomcaar.com पर अपनी कार को रेंट पर दे सकते है। इसके अलावा आप cab और travel कंपनियों से भी जुड़ सकते है।
क्या मैं अपनी प्राइवेट कार से पैसे कमा सकता हूं?
उत्तर : हां आप अपनी प्राइवेट कार से आसानी से 30000 50000 हजार तक आसानी से कमा सकते हो।
भारत में उबर को अपनी कार देकर मैं कितना कमा सकता हूं?
उत्तर : आप प्रति कार प्रति माह औसतन लगभग 50-60 हजार कमा सकते है।
कार बेचने वाले कितना पैसा कमाते हैं?
उत्तर : एक कार पर करीब 2.9 से लेकर 7.49 फीसदी का मार्जिन मिलता है।
क्या हम उबर में प्राइवेट कार चला सकते हैं?
उत्तर : हां
ओला कितना कमीशन लेती है?
उत्तर : 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक
ओला और उबर में कौन सा बेस्ट है?
उत्तर : दोनों ही सर्विस अच्छी हैं लेकिन भारत में ओला कार ज्यादा दिखती हैं।
ओला बाइक ड्राइवर कितना कमाता है?
उत्तर : लगभग प्रति माह 70,000 रुपये तक
ओला से कौन सी कारों को जोड़ा जा सकता है?
उत्तर : टाटा इंडिका, टोयोटा इटिओस हैचबैक इत्यादि। इसके अलावा ग्राहक को ज्यादा आरामदायक सफर के सेडान अच्छी कार मानी जाती है।
सबसे कम पैसे वाली गाड़ी कौन सी है?
उत्तर : मारुती आल्टो
ओला कंपनी में गाड़ी कैसे लगाएं?
उत्तर : ओला ऑफिस में जाकर आप अपनी कार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। वहां वह आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करेंगे और ड्राइवर का भी ऑडिट करेंगे।
उबर का कमीशन क्या है?
उत्तर : उबार द्वारा प्रति बुकिंग पर 25% तक कमीशन लिया जाता हैं।
At last:
तो फ्रेंड्स! अब आप भी जान गए होंगे कि कैसे आप अपनी पर्सनल कार से भी हर महीने 30 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी (Apni Personal Car Se Paise Kaise Kamaye) जरूर पसंद आयी होगी।
इस जानकारी को अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करें और मन में यदि कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
आप ये भी जरूर पढ़े:
- मछली पालन कैसे करें? | मछली पालन की सही जानकारी
- सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी – 17 Best Business Ideas
- शेयर मार्केट की जानकारी | शेयर मार्केट को कैसे समझें ?
- Top 25 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business in Hindi
- 2023 Me Cloth Ka Business Kaise Kare | कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें?
- 2023 में गांव में कौन सा बिजनेस करें | गांव में पैसे कमाने के 21 Best तरीके
- लहसुन की उन्नत खेती कैसे करें | lahsun ki kheti kaise kare?
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका – Best Guide
- कम पैसे में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (ये हैं 11 Best Business Ideas)
- 2023 में वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (12 Best Ideas)
- 2023 में मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (No. 1 Best Guide)
- 12 Best ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट जहां से लाखों कमाए
- Online Business Kaise Kare in Hindi? (Best Tips)
- 7 Best Online Photo Selling Websites in India
- 2024 में कम लागत का बिजनेस कौनसा करें | Best Small Business Ideas
- ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे करें? (Best Guide)
- लोन की जानकारी- लोन के प्रकार एवं लोन कैसे ले?
- 2023 में फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? पूरी जानकारी आसान भाषा में समझिये
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi? Best Guide
- Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye –
- नौकरी एवं व्यापार में सफलता के उपाय | Career Growth Tips (10 Best Tips)