कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें? (IAS बनने की पूरी Strategy 2026)

अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्या बिना कोचिंग के IAS की तैयारी संभव है? या फिर घर बैठे IAS की तैयारी कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज के डिजिटल युग में UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी भी बिना कोचिंग, सिर्फ सही रणनीति और अनुशासन से की जा सकती है।

हर साल कई ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो बिना किसी महंगी कोचिंग के, केवल Self Study और Online Resources की मदद से IAS, IPS और IFS बनते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कोचिंग के बिना IAS की तैयारी करने के सबसे प्रभावी और practical तरीके, जिन्हें आप आज से ही अपनाना शुरू कर सकते हैं।

क्या IAS की तैयारी बिना कोचिंग के की जा सकती है?

जी हाँ, बिल्कुल की जा सकती है। कोचिंग केवल मार्गदर्शन देती है, लेकिन सफलता आपकी मेहनत, निरंतरता और सही दिशा पर निर्भर करती है। आज इंटरनेट पर लगभग वही सारी सामग्री उपलब्ध है जो कोचिंग संस्थान प्रदान करते हैं, बल्कि कई बार उससे भी ज्यादा अपडेटेड।

बिना कोचिंग IAS की तैयारी करने के लिए आपको चाहिए:

  • सही सिलेबस की समझ
  • स्पष्ट स्टडी प्लान
  • भरोसेमंद स्रोत
  • नियमित रिवीजन और टेस्ट प्रैक्टिस

1. सरकारी वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करे:

सिविल सर्विस की तैयारी के लिए आपको कई प्रकार की सूचनाओं और आकड़ों की जरुरत होती है जो कि आपको केवल सरकारी वेबसाइट पर ही मिल सकते है।

ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकारी वेबसाइट पर सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों की विभिन्न रिपोर्ट्स और वर्किंग का डाटा शामिल होता है। 

यहाँ पर आपको देश का Economic Data, सरकारी योजनाओं और अंतराष्ट्रीय सम्बन्धों से सम्बंधित डाटा ओरिजनल रूप में मिल जाता है। 

IAS एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें या कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें

दुनियाभर की कई दूसरी वेबसाइट इन्ही वेबसाइटो के आंकड़ों का उपयोग करती है। हालाँकि कभी कभी किताबो और वेबसाइट के आंकड़ों में कुछ अंतर हो जाता है। ऐसा केवल वेबसाइटो के ताजा अपडेट के कारण हो सकता है। 

2. सोशल मीडिया की मदद ले:

अगर आप सोशल मीडिया पर अपने टॉपिक से सम्बंधित जानकारी सर्च करते है तो वहाँ पर आपको ऐसे कई Social Page और Groups मिल जायेंगे जहा पर आपको अपने विषय से सम्बंधित जरुरी जानकारी मिल जाएगी।

इन सोशल मीडिया पेजो से लाखो लोग जुड़े होते है जिनमे से कुछ लोग अपने विषय के मास्टर होते है और ऐसे लोग लगातार अपने विषय से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी शेयर करते है। 

इसके अलावा यहाँ पर कई प्रसिद्द न्यूज़ पेपर्स, न्यूज़ चैनल और कई बड़ी सरकारी संस्थाओ के सोशल मीडिया पेज भी आपको मिल जायेंगे जिनसे जुड़कर आप लेटेस्ट, साइंटिफिक, डाटा आधारित और हिस्टोरिक अपडेट प्राप्त कर सकते है। 

यहाँ पर आप अपने सवाल पूछ सकते है और प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते है। इसलिए आप अपने काम के सोशल पेज और ग्रुप्स ज्वाइन जरूर करे। 

3. मोबाइल एप्स यूज़ करे:

आजकल Google Playstore पर ऐसे कई Apps मौजूद है जिनके द्वारा आप संघ लोक सेवा आयोग (यू पी एस सी) एग्जाम से सम्बंधित जरुरी Study Material प्राप्त कर सकते है।

इन एप्स के द्वारा आप Travelling के समय भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है। ऐसे Mobile Apps आपको हर समय अपनी पढ़ाई से जोड़े रखते है।

इसलिए आप भी अपने काम के Education Apps अपने Mobile में Download जरूर करके रखे। 

4. वेबसाइट/ब्लॉग सब्सक्राइब करे:

इंटरनेट पर ऐसी कईWebsite/Blog है जो Civil Services की तैयारी के लिए Study Material उपलब्ध कराती है। साथ ही ये आपको नवीनतम जानकारीयो से भी अपडेट रखती है।

इसके लिए आपको जरुरत है तो बस ऐसी वेबसाइट को Subscribe करने की ताकि आपको नयी Updates का Notification मिलता रहे।

इसके साथ ही आप इन Websites के Social Media Page भी Join कर ले। 

ये ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे:

1. इरा सिंघल का ब्लॉग:
irasinghal.blogspot.com

वर्ष 2014 में इरा सिंघल IAS एग्जाम को टॉप करने वाली पहली दिव्यांग महिला बनी। उन्होंने IAS एस्पिरेंट्स की मदद के लिए यह ब्लॉग शुरू किया है।

यहाँ पर आपको Study Tips, FAQs, Video Lectures के Link, Exam Guidance, Book Recommendations और Preparation Strategy जैसी कई चीजे मिलेगी। 

2. फोरमआईएएस
https://blog.forumlas.com

ब्लॉग सेक्शन वाले इस पोर्टल पर न्यूज़ आर्टिकल्स, editorial briefs, motivational व प्रिपरेटरी वीडियो लेक्चर्स, प्रिलिम्स व मेन्स क्विज, क्वेश्चन – आंसर, डाउनलोड करने के लिए मेटेरियल, नवीनतम घटनाओ की जानकारी, टॉपर्स से बातचीत, प्रिपरेशन स्ट्रैटजी व टिप्स दिए गए गए है। 

3. आईएएस क्रैकर 
https://iascracker.com/blog

इस ब्लॉग पर प्रिलिम्स व मेन्स के लिए बुक सजेशंस, विषय आधारित बुक रेकमेंडेशंस, प्रिपेरेशन और एग्जाम स्ट्रैटजी, पेपर एनालिसिस, टिप्स, आर्टिकल्स व डिसकशंस के साथ लिंक्स व रिसोर्सेज उपलब्ध है। 

आप इन्हे भी पढ़े:

5. Google Maps काम में ले:

भूगोल की जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल मैप्स सबसे बेहतर जरिया है। यहाँ से आप भौगोलिक मैप का बारीकी से अध्ययन कर सकते है।

इसके साथ ही आप भारत के ज्योग्राफी प्लेटफॉर्म भुवन की मदद भी ले सकते है 

6. वौइस् रिकॉर्ड करे:

अगर आप किसी कोचिंग में स्टडी करते है तो आप क्लास में पढ़ाये जा रहे महत्वपूर्ण टॉपिक्स की वौइस् रिकॉर्डिंग करके उसे बाद में जब चाहे तब सुनकर अपने टॉपिक को क्लियर कर सकते है। इससे आपको वो टॉपिक आपको आसानी से याद भी हो जायेगा।

Self Study करने वालों के लिए यह तरीका बेहद कारगर है।

  • महत्वपूर्ण टॉपिक्स की आवाज़ में रिकॉर्डिंग करें
  • खाली समय में सुनें
  • Revision आसान बनाएं

इससे Concepts जल्दी याद होते हैं और लंबे समय तक दिमाग में बने रहते हैं।

7. ब्लॉग्गिंग करे:

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और आपको अपने विषय में अच्छी जानकारी है तो आपको ब्लॉग्गिंग जरूर शुरू करनी चाहिए।

इससे आपको कई फायदे होंगे जैसे आपकी लिखने की क्वालिटी बेहतर होगी और आपको किसी भी विषय के बारे में रिसर्च करने और उसे बेहतर तरीके से दुसरो को समझाने की योग्यता भी विकसित होगी। 

online IAS ki tayari kaise kare, online study kaise kare, online study preparation method

इसके फायदे:

  • Answer Writing Skills बेहतर होती हैं
  • Concepts की गहरी समझ बनती है
  • Research करने की आदत विकसित होती है

यही स्किल्स UPSC मेन्स परीक्षा में सबसे ज्यादा काम आती हैं।

बिना कोचिंग IAS की तैयारी में सबसे जरूरी बातें

  • तुलना से बचें
  • एक समय में सीमित स्रोत ही पढ़ें
  • नियमित रिवीजन करें
  • मॉक टेस्ट जरूर दें
  • खुद पर भरोसा रखें

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में आपने जाना कि कोचिंग के बिना IAS की तैयारी कैसे करें और कैसे आप घर बैठे एक मजबूत रणनीति के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सही योजना, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से IAS बनना बिल्कुल संभव है।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हों, तो कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

आपका IAS बनने का सपना जरूर पूरा होगा – बस आज से सही कदम उठाइए। 

आप इन्हे भी पढ़े:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *