एक छोटी व शिक्षाप्रद कहानी
-: बुद्धि का बल :-
एक समय की बात है। सुकरात अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। तभी वहां एक ज्योतिषी आ पहुंचा और बोला मैं ज्ञानी हूं और मैं किसी का भी चेहरा देखकर उसका चरित्र बता सकता हूं। बताओ तुम में से कौन मेरी इस विद्या को परखना चाहेगा।
सुकरात ने उससे अपने बारे में बताने को कहा ज्योतिषी कुछ देर उन्हें निहार के बोला, “तुम्हारे चेहरे की बनावट बताती है कि तुम सत्ता के विरोधी हो, तुम्हारे अंदर द्रोह करने की भावना प्रबल है। तुम्हारी आंखों के बीच पड़ी सिकुड़न तुम्हारे अंदर अत्यंत क्रोधी होने का प्रमाण देती है।
शिष्य यह बातें सुनकर गुस्से में आ गए लेकिन सुकरात ने उन्हें शांत करवाया। ज्योतिषी आगे बोला तुम्हारा बैडोल सिर और माथे से पता चलता है कि तुम एक लालची इंसान हो।
सुकरात ने ज्योतिषी की बातों को बड़े धैर्य से सुना और आखिर में ज्योतिषी को इनाम देकर विदा किया। शिष्य अपने गुरु के इस व्यवहार से आश्चर्य में पड़ गए।
सुकरात ने उन्हें समझाया कि ज्योतिषी के बताएं सारे दोष मुझमें हैं लेकिन वह मेरे अंदर के विवेक को नहीं आंक पाया जिसके बल पर मैंने इन बुराइयों को वश में कर रखा है, बस वह यही चूक गया। वह मेरे बुद्धि के बल को नहीं समझ पाया।
कहानी से शिक्षा:
बुद्धि का प्रयोग कर हम अपनी कमियों से पार पा सकते हैं
दोस्तों अगर आपको ये छोटी व शिक्षाप्रद कहानी “बुद्धि का बल” अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और आप इस ब्लॉग पे और किस तरह की कहानिया पढ़ना पसंद करेंगे हमे कमेंट द्वारा जरूर बताये। धन्यवाद।
बेस्ट सेलर बुक्स आकर्षक दाम में आज ही खरीदें
आप ये भी जरूर पढ़े :
- चालाक लोमड़ी की 5 best कहानियाँ हिंदी में
- कछुआ और खरगोश की कहानी
- गधे वाली हास्य शिक्षाप्रद कहानियाँ हिंदी में
- दो बिल्ली और बंदर की कहानी
- Ranga Siyar Ki Kahani (नीला सियार की कहानी)
- सफलता का राज़ प्रेरणादायक हिंदी कहानी
- तीस मार खां की मजेदार कहानी हिंदी में
- अगेरा वगैरा की मजेदार कहानी हिंदी में
- अकबर बीरबल की प्रेरक और मजेदार कहानिया
- परियों की कहानिया बच्चों के लिए
- पंचतंत्र की कहानी -चतुर खरगोश
- 13 नैतिक शिक्षाप्रद कहानियाँ हिंदी में
- हाथी और दर्जी की कहानी
- कछुआ और दो हंस की कहानी
- ईमानदार लकड़हारा की कहानी