दोस्तों! हर इंसान को कोई भी काम करने के लिए Motivation की जरूरत होती हैं क्यूंकि बिना मोटिवेशन के हमारा confidence खत्म होने लगता हैं और इसी Confidence को बनाये रखने के लिए अक्सर हम Motivational Videos देखते है या कोई ऐसी ही books पढ़ने लगते हैं कि अपना confidence level कैसे बनाये रखें या Khud Ko Motivate Kaise Kare?
लेकिन जैसा कि आप भी जानते हैं कि थोड़े समय के लिए तो हम full confidence से भर जाते है लेकिन जैसे जैसे समय गुजरता हैं हमारा motivation जैसे गायब ही होने लगता हैं। यानि मोटिवेशन का गुब्बारा फुस्स हो जाता हैं।
इसके बाद हम फिर से motivational video देखने लग जाते हैं और इस प्रकार यूं ही हमारा समय गुजरता जाता है।
तो अब सवाल आता हैं कि हमेशा खुद को Motivate कैसे रखे ताकी बार बार Motivational Videos देखने में हमारा समय ख़राब न हो और हम हमेशा Energetic महसूस करें।
इसके लिए आपको कुछ जरुरी बातें ध्यान में रखनी होगी और आज इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे ही सदाबहार उपाय बताने वाला हूँ जो हमेशा आपका motivation बनाये रखने में मदद करेंगे। इसके लिए आप ये लेख पूरा जरूर पढ़े।
आईये अब विस्तार से जानते हैं कि खुद को Motivate कैसे रखे?
Khud Ko Motivate Kaise Kare? (8 Best & Powerful Tips)
1– खुद पर भरोसा करें:
आप चाहे जितने मोटिवेशनल videos देख ले जब तक आपको खुद पर यकीन नहीं होगा तब तक कभी भी आपके अंदर असली वाला confidence नहीं आएगा। ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि दूसरों से ज्यादा आसान हैं खुद पर यकीन करना।
इसलिए पहले आपको खुद पर ही भरोसा करना सीखना होगा कि हां इस काम को मैं कर सकता हूँ वो भी पूरे आत्मविश्वाश के साथ।
आप चाहे जितने भी सफलतम लोगों के बारे में बात करें तो आप पाएंगे कि एक बात उन सभी में common हैं और वो हैं Self-confidence यानि आत्मविश्वाश।
self confidence वाले लोगों को किसी भी तरह के बाहरी motivation की कोई जरुरत नहीं होती हैं। उनके अंदर आत्मविश्वाश कूट कूट कर भरा होता हैं इसलिए वे हमेशा energetic महसूस करते हैं।
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
2- Negitive विचारधारा वाले लोगों से दूर रहें:
आप उतने ही जल्दी सफल होंगे जितने ज्यादा पॉजिटिव विचारधारा वाले लोग आपके आसपास रहेंगे। क्यूंकि ऐसे लोग आपके आसपास एक ऐसा वातावरण बना देते हैं जिससे आप हमेशा खुश रहते है और हमेशा अच्छा ही सोचते है।
इसके ठीक विपरीत कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है जो बात बात पे आपको ये बोलेंगे कि ये काम तुम क्यों कर रहे हो, इसमें तो आज तक कभी कोई सफल नहीं हो पाया हैं तो फिर तुम क्यों इसमें अपना समय बर्बाद कर रहे हो?
अतः मेरे दोस्त आप भी ऐसे नेगेटिव लोगों को पहचानो और जितना ज्यादा हो सके ऐसे लोगों से कम ही बात करो और किसी न किसी बहाने से उनसे दूर जाने की कोशिश करो।
आप ये भी जरूर पढ़े :
- आत्मविश्वाश कैसे बढ़ाये, Self Confidence बढ़ाने के 11 बेस्ट तरीके जानिए
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
3- एक Goal deside करें और उसी पे Focus करें:
आपने महाभारत में अर्जुन का वो किस्सा तो सुना ही होगा न जिसमे अर्जुन भरी सभा में मछली की परछाई देखकर उसकी आंख पे तीर से निशाना लगाता है। आखिर अर्जुन ऐसा कैसे कर पाया?
तो इसका जवाब है अपने असली Goal पे Focus करना। अर्थात अर्जुन को मालूम था कि उसे पूरी मछली दिखाई दे रही है लेकिन उसे तो सिर्फ मछली की आंख को ही अपने तीर से भेदना था तभी द्रोपदी से उसका विवाह हो पायेगा।
इसलिए मेरे दोस्त!! आप भी अपनी लाइफ में अर्जुन की तरह एक Goal निर्धारित करें और सिर्फ उसी के लिए काम करें।
अगर आपका Goal बड़ा है तो उसे कई टुकड़ों में बाँट ले और एक एक करके उन्हें पूरा करते जाये। फिर देखना आपके सभी छोटे छोटे टारगेट पूरे होने लगेंगे और अंततः आप अपने मुख्य टारगेट को भी प्राप्त कर लेंगे।
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Society में अपनी Value कैसे बनाये? (7 Best Tips)
4- सिर्फ सोचे नहीं काम भी शुरू करें:
कई लोगों की आदत होती हैं कि वो अपने लिए कई बड़े बड़े सपने देखते है और मन ही मन पूरा प्लान भी बना लेते हैं, हमेशा उसी के बारे में सोचते रहते हैं लेकिन उसके लिए कभी काम करना शुरू भी नहीं करते।
कभी कभी तो वो इतना ज्यादा सोच विचार करते हैं कि उन्हें लगता है कि यार ये काम तो थोड़ा मुश्किल हैं, इसमें तो ये मुश्किल आएगी, इसके लिए तो बहुत मेहनत लगेगी आदि।
इस प्रकार ज्यादा सोचने से मन ही मन में उनका पूरा प्लान ही ठप पड़ने लग जाता है और फिर वे उस काम को छोड़कर कुछ नया प्लान बनाने लग जाते हैं और एक बार फिर वही विचारों का महा संग्राम शुरू !!
लाखों लोगों के जीवन को बदलने वाली ये Best Selling Books आज ही खरीदे!!
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका
5- अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें:
जब भी आप अपने आपको demotivate महसूस करें तो अपने लक्ष्य को याद करें। आप ये सोचे कि अभी मेरा Goal अधूरा हैं और जब मैं इसे हासिल कर लूंगा तो उस समय मुझे और मेरे परिवार को कितनी ख़ुशी मिलेगी।
इससे आपको आगे बढ़ने की उम्मीद मिलेगी कि हां! अभी तो मुझे अपना target achieve करना हैं और जब तक मैं इसे प्राप्त नहीं कर लेता मैं हार नहीं मानूंगा।
यकीन मानिये तब आपका लक्ष्य ही आपके लिए एक प्रेरणा बन जायेगा और फिर demotivate होने के सारे बहाने आपसे दूर भागने लगेंगे।
6- हर छोटी बड़ी खुशियों का जश्न मनाये:
हमारी लाइफ में कई ऐसे पल आते है जो हमें खुश होने का मौका देते है लेकिन हम अपने आपमें इतने busy रहते हैं कि उन पलों का आनंद लेना ही भूल जाते हैं या फिर हम उन्हें इतना महत्व ही नहीं देते हैं।
इसके ठीक विपरीत दुःखी होने के लिए तो आप हर छोटी छोटी बात को दिल पे ले लेते हैं। ऐसा क्यों? तो दोस्त !! ये सब आपके ऊपर ही निर्भर करता हैं कि हर पल का आनंद कैसे लेते हो।
7- खुश रखना सीख ले:
एक बात तो तय हैं कि खुशियाँ आपके अंदर गजब का motivation पैदा करती हैं। शायद आपने भी किसी खुश मिजाज इंसान को कभी demotivate होते हुए नहीं देखा होगा। खुश रहने से हमारे अंदर positive विचार आने लगते हैं और फिर हर असंभव काम संभव लगने लगता हैं।
इसलिए मेरे दोस्त!! ऐसी चीजे छोड़ो जो आपको केवल बाहर से खुश करती हैं और वो भी केवल कुछ पल के लिए। आपको कुछ ऐसा करना होगा जो सच में आपको खुश रहना सीखा दे।
आप ये भी जरूर पढ़े :
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
8- दुःखी होने पर अपना Best Performance याद करें:
हमारी लाइफ में कभी कभी कुछ ऐसे पल भी आते हैं जब हम अपने आपको बिल्कुल नाकारा और हारा हुआ महसूस करने लगते हैं। तब हम चाहे कितने भी motivational वीडियो देख ले फिर भी हमारा confidence level इतना डाउन हो जाता हैं कि लगता हैं कि बस अब हमारे बस में कुछ नहीं रहा और जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे।
तो मेरे दोस्त!! घबरा मत और छोड़ दे ऐसी बातों को और याद कर वो पल जब तुमने भी कुछ अच्छा काम किया था और सबने तुम्हारी खूब तारीफ की थी या जब तुम क्लास में सबसे फर्स्ट आये थे तो तुम्हारा उत्साह कितना गजब का बढ़ गया था।
दोस्त आपकी लाइफ में कोई न कोई ऐसा समय तो जरूर आया होगा जब अपने अपनी क्षमता से भी बढ़कर किसी बड़े काम को सफलतापूर्वक पूरा जरूर किया होगा।
तो बस अब आप सिर्फ ये सोचो कि जब मैं बचपन में इतने confidence के साथ काम कर सकता हूँ तो फिर अभी क्यों नहीं। नहीं मैं इतना गिरा हुआ और नाकारा इंसान नहीं हूँ, मैं सबसे यूनिक हूँ, मुझमे भी वो बात है जो सबमें हैं। मैं आज भी उतना ही काबिल हूँ जितना पहले था। मैं looser नहीं Winner हूँ। हां मैं Winner ही हूँ!!!
At Last:
तो दोस्तों आपने इस पोस्ट मे जाना कि Khud Ko Motivate Kaise Kare? या अपना confidence level कैसे बनाये रखें? अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
आप ये भी जरूर पढ़े :
- 65 सबसे अच्छे अनमोल वचन | बेहतरीन अनमोल वचन
- खुद को बेहतर कैसे बनाये? ये 7 बेस्ट टिप्स जरूर अपनाये
- कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? ये हैं 17 Best Tips
- मानसिक तनाव कैसे दूर करे | 9 Best टेंशन दूर करने का मंत्र
- Society में अपनी Value कैसे बनाये? (7 Best Tips)
- Mentally Strong Kaise Bane? – 10 Best Tips
- आत्मविश्वाश कैसे बढ़ाये, Self Confidence बढ़ाने के 11 बेस्ट तरीके जानिए
- Hoshiyar Kaise Bane | अपने आपको होशियार कैसे बनाये -20 Best Tips
- कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? (ये हैं 10 Best Tips)
- सफल जीवन के नियम | जीवन में सफलता पाने के 13 Best तरीके
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने | आईएएस बनने के लिए योग्यता
- घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?- ये हैं 7 Best तरीके
- एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें
- स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन
- English Tense in Hindi PDF | Tenses in English Grammar With Examples
- जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहे | Khush Kaise Rahe?
- Current Affiars जल्दी याद कैसे करे | याद करने का Best तरीका
- Computer Par Resume Kaise Banaye | Resume Banane Ka Tarika
- कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें?
- किसी भी एग्जाम में टॉप कैसे करे? (अपनाये ये 14 Best Tips)